Mahakumbh 2025: रेलवे की श्रद्धालुओं की बड़ी सौगात! Kumbh से लौटने पर नहीं लेना पड़ेगा टिकट, जानिए किसे और कब से मिलेगी ये सुविधा?

Mahakumbh 2025: भारतीय रेलवे (Indian Railway) महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देने पर विचार कर रहा है. कुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं को जनरल डिब्बे में यात्रा करने के लिए टिकट नहीं लेना होगा. सरकार के पास ऐसा प्रस्ताव भेजा गया है. जिस पर अभी मुहर लगना बाकी है.

Mahakumbh 2025
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • महाकुंभ के लिए रेलवे 13 हजार ट्रेनें चलाएगा
  • स्टेशन पर काउंटर से टिकट बड़ी चुनौती

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakubh) की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा. इस कुंभ मेले में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कमर कस ली है.

भारतीय रेलवे श्रद्धालुओं के लिए लगातार यात्रा आसान कर रहा है. माना जा रहा है कि इंडियन रेलवे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को एक और बड़ी सौगात देने जा रहा है. इससे श्रद्धालुओं को कुंभ से लौटने में काफी आसानी होगी.

सूत्रों के अनुसार, केन्द्र सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा गया है कि कुंभ से लौटने वाले यात्रियों को जनरल डिब्बे में यात्रा करने के लिए कोई टिकट नहीं लेना होगा. इस प्रस्ताव पर अभी मुहर लगना बाकी है.

चलेंगी स्पेशल ट्रेन
महाकुंभ 2025 लगभग 45 दिन तक चलेगा. कुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान भारत रेलवे 13 हजार ट्रेने चलाएंगे. ट्रेन से लाखों श्रद्धालु कुंभ मेले में पहुंचेंगे. इस दौरान जनरल डिब्बे से 5 लाख से ज्यादा लोग सफर करेंगे.

किसे मिलेगी सुविधा?
कुंभ के इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो श्रद्धालुओं को काफी मदद मिलेगी. हालांकि, ये सुविधा सभी श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी. सिर्फ जनरल डिब्बे में सफर करने वालों को ही ये सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस प्रस्ताव में इस सुविधा की दूरी भी तय की गई है. 

प्रयागराज में 200-250 तक की यात्रा के लिए यात्रियों को सुविधा मिलेगी. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि 200-250 किमी. की दूरी कैसे तय की जाएगी. अगर 250 किमी. से कहीं जाना हो तो टिकट लेना पड़ेगा. अगर भीड़ की वजह से प्रयागराज में टिकट नहीं ले पा रहे हैं तो ट्रेन में टीटीई से भी टिकट ले पाएंगे.

स्कैनर से ट्रॉयल फेल
प्रयागराज में कुंभ के दौरान काफी भीड़ होगी. ऐसे में टिकट काउंटर देना बड़ी चुनौती होगी. इसका हल निकालने के लिए स्कैनर टिकट लाया गया था. कुछ दिन पहले केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने स्कैनर से टिकट बुक करने का डेमो दिखाया था. 

स्कैनर से टिकट बुक करने का डेमो तो सफल रहा था लेकिन ट्रायल फेल हो गया. स्कैनर से बहुत सारे टिकट बुक होने नेटवर्क जाम हो जाता है. ऐसे में टिकट बुक नहीं हो पाती है. बिना टिकट बुक करने पर जुर्माना होता है लेकिन इतनी बड़ी संख्या में चेकिंग संभव नहीं है. ऐसे में केन्द्र सरकार के पास इस प्रस्ताव को भेजा गया है. हालांकि, अभी तक प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

महाकुंभ शाही स्नान
महाकुंभ 2025 पहले शाही स्नान के साथ शुरू हो जाएगा. पहला शाही स्नान 13 जनवरी को है. वहीं दूसरा शाही स्नान अगले दिन 14 जनवरी होगा. कुंभ का तीसरा शाही स्नान 29 जनवरी को होगा.

महाकुंभ का शाही स्नान 3 फरवरी 2025 को है. इसी दिन वसंत पंचमी भी है. पांचवा शाही स्नान 13 फरवरी को होगा और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को होगा. आखिरी शाही स्नान के साथ महाकुंभ खत्म हो जाएगा.

Read more!

RECOMMENDED