प्रयागराज में लगे महाकुंभ में देशभर के श्रद्धालुओं के साथ-साथ साधु संतों का जमावड़ा भी लगा हुआ है. इस बार कुंभ में IITian बाबा, चाबी वाले बाबा से लेकर बवंडर और स्प्लेंडर बाबा तक खूब चर्चा बटोर रहे हैं. अब 'कांटे वाले बाबा' का भी एक वीडियो आया है जिसमें वह एक रिपोर्टर को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं.
'कांटे वाले बाबा' का असली नाम रमेश कुमार मांझी है और वो महाकुंभ में प्रमुख आकर्षण बने हुए हैं. कांटों पर लेटे हुए बाबा को देखकर हर कोई हैरान परेशान हैं. इस बीच कांटे वाले बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
बाबा ने रिपोर्टर को जड़ा थप्पड़
इस वीडियो में बाबा अजीबो गरीब सवाल से परेशान होकर एक रिपोर्टर को थप्पड़ लगाते दिख रहे हैं. दरअसल, एक रिपोर्टर ने कांटे वाले बाबा सेसवाल किया कि क्या ये कांटे असली हैं? इस सवाल को सुनकर बाबा को गुस्सा आ गया और उन्होंने पहले तो रिपोर्टर का कॉलर पकड़कर खींचा और कांटे चुभो दिए. बाद में रिपोर्टर को एक थप्पड़ भी लगा दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
40-50 सालों से कांटों पर लेट रहा हूं
ANI से बात करते हुए बाबा ने बताया, "मैं गुरु की सेवा करता हूं. गुरु ने हमें ज्ञान दिया और हमें पूरी ताकत दी. यह भगवान की महिमा है जो मुझे ऐसा करने में मदद करती है. मैं पिछले 40-50 सालों से कांटों पर लेट रहा हूं... मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि इससे मेरे शरीर को फायदा होता है... इससे मुझे कभी दर्द नहीं होता... मुझे जो 'दक्षिणा' मिलती है उसका आधा हिस्सा मैं दान कर देता हूं और बाकी का इस्तेमाल अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए करता हूं.''
झूले वाले बाबा का अंदाज अजब गजब
झूले पर बैठकर भक्तों को आशीर्वाद देते हैं झूले वाले बाबा अजब-गजब बाबाओं की इस फेहरिस्त में झूले वाले बाबा का नाम भी शामिल है. रुपेश पुरी ऊर्फ झूले वाले बाबा पिछले 6 सालों से झूले पर हठ योग कर रहे हैं. वो झूले पर ही सोते हैं और झूले पर बैठकर ही अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. झूले वाले बाबा ये हठ योग लोक कल्याण के मकसद से कर रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही ऊटपटांग सवाल पूछने के कारण उन्होंने एक यूट्यूबर की पिटाई भी कर दी थी.