महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का काउंटडाउन शुरू हो गया है. दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला शुरू होने में बस दो दिन बचे हैं. महाकुंभ (Kumbh Mela) की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमर कस ली है.
महाकुंभ में इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. माना जा रहा कि इस बार कुंभ मेले में 45 करोड़ से अधिक लोग आ सकते हैं. संगम नगरी में अभी से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं.
महाकुंभ देश ही नहीं दुनिया भर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. बहुत से विदेशी श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच भी चुके हैं. कई लोग आस्था के इस महामेले में भाग लेने के लिए आने भी वाले हैं. देश के भी आम लोगों के अलावा तमाम जाने-माने लोग भी शामिल होने वाले हैं.
महाकुंभ 2025
प्रयागराज के महाकुंभ में 13 अखाड़ों के हज़ारों साधु-संतों-संन्यासियों और सैकड़ों कल्पवासियों का जमावड़ा तो लगने ही जा रहा है. ये सभी लोग 45-50 दिनों तक कुंभ नगरी में धर्म और अध्यात्म की चर्चा करेंगे.
इसके अलावा करोड़ों और भी श्रद्धालु सदी के इस सबसे बड़े धार्मिक मेले में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंचने वाले हैं. उनमें आम लोगों के साथ-साथ देश और दुनिया भर की तमाम जानी-मानी हस्तियां भी होंगी. बहुत से VVIP लोग कुंभ मेले में आएंगे.
विदेशी मेहमान
कई विदेशी मेहमान भी संगम नगरी में होने जा रहे इस महामेले में आएंगे. आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स इनमें से एक हैं. कहा जा रहा है कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स 13 जनवरी से 29 जनवरी तक कुंभ में शामिल होंगी.
बताया जा रहा है कि वो निरंजनी अखाड़े में रहेंगी. लॉरेन पॉवेल जॉब्स कल्पवासियों और संन्यासियों जैसा सरल और सादगीपूर्ण जीवन गुजारेंगी. अपने कुंभ प्रवास के दौरान वे हर रोज गंगा स्नान और पूजा-पाठ करेंगी. साथ ही धार्मिक-आध्यात्मिक नियमों का पालन करेंगी
दिए जाएंगे उपहार
लॉरेन पॉवेल जॉब्स के अलावा सनातन धर्म में आस्था रखने वाले और भी कई खास विदेशी हस्तियां महाकुंभ में डुबकी लगाने आ सकती हैं. वहीं, कई आम विदेशी नागरिक तो पहले से ही प्रयागराज पहुंच चुके हैं.
विदेशी मेहमान प्रयागराज में हो रहे महामेले के साक्षी बन रहे हैं. खबर है कि महाकुम्भ में विदेश से आने वाले अतिविशिष्ट अतिथियों को उपहार के रूप में अक्षयवट के पवित्र पत्ते भेंट स्वरूप दिए जाएंगे. कम से कम 100 देशों तक अक्षयवट की महिमा के प्रसार का प्रयास किया जाएगा.
राष्ट्रपति भी आएंगी
भारत से भी कई वीवीआईपी गेस्ट भी महाकुंभ में आएंगे. चर्चा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी प्रयागराज आ सकती हैं. राष्ट्रपति कुंभ की तैयारियों का जायजा ले सकती हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले महीने ही राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें कुंभ आने का निमंत्रण दिया था.
इससे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर को ही प्रयागराज पहुंचकर संगम पर औपचारिक पूजा-अर्चना की थी. महाकुंभ के दौरान पीएम मोदी फिर प्रयागराज आएंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम केंद्रीय मंत्री बड़े राजनेताओं को कुंभ में आने का निमंत्रण दिया गया है.
VVIP गेस्ट के लिए प्रोटोकॉल
कुंभ मेले में आने वाले VVIP की प्रोटोकॉल व्यवस्था के लिए शासन के बड़े अफसरों को तैनात किया गया है. प्रयागराज जिला प्रशासन के 21 अतिथि गृहों में 314 कमरों की व्यवस्था VIP और VVIP अतिथियों के लिए की गई है.
मेला क्षेत्र में पांच जगहों पर 250 टेंट वाले सर्किट हाउस भी बनाए गए हैं. कुंभ मेला क्षेत्र में केंद्र और यूपी सरकार के विभागों के अफसरों के लिए खास कैंप और कॉटेज बनाए गए हैं. इसके अलावा वीआईपी और वीवीआईपी गेस्ट की सुविधा के लिए 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.