मकर संक्रांति (makar sankranti) भारत में सबसे अधिक मनाया जाने वाला त्योहार है. मकर संक्रांति (makar sankranti date) हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि संक्रांति एक देवता है, जिसने शंकरसुर नाम के एक शैतान का वध किया था. दूसरी ओर कई लोग इस त्योहार को सूर्य देव को समर्पित करते हैं. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. इस त्योहार को अलग-अगल जगह अलग-अलग नामों से जाना जाता है.
हर जगह अलग-अलग नाम
महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तेलंगाना त्योहार को पौष संक्रांति कहते हैं. तमिलनाडु इसे पोंगल तो पंजाब में इसे लोहड़ी के रूप में मनाया जाता है. मकर संक्रांति दक्षिण भारत में भोगी त्योहार के साथ आती है. इस अवसर को मनाने के लिए लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी पतंगों, मिट्टी के बर्तनों आदि से सजाते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ सुंदर रंगोली डिजाइन बताएंगे, जिन्हें बनाकर आप अपने घर की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं.
कैसे मनाया जाता है त्योहार?
चूंकि यह त्योहार देश के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाता है, इसलिए प्रत्येक क्षेत्र के रीति-रिवाज और परंपराएं अलग-अलग होती हैं. पंजाब में लोग इसे लोहड़ी के रूप में मनाते हैं. इस दिन लोग एक अलाव के पास इकट्ठा होते हैं और त्योहारों की धुन पर गाते और नाचते हैं. महिलाएं पारंपरिक पोशाक पहनती हैं और लोक नृत्य करती हैं. वहीं कई अन्य जगह लोग इस दिन पतंग उड़ाते हैं. इस दिन आकाश रंगीन पतंगों से पटा रहता है.
कुछ क्षेत्रों में लोग सुबह जल्दी उठकर पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर सूर्य देव की पूजा करते हैं. घरों में लड्डू और गुड की बनी चीजें खाई जाती हैं. महाराष्ट्र में लोग अपने पड़ोसियों को पूरन पोली और तिलाची लड्डू बांटकर त्योहार मनाते हैं.