Chhath puja 2022: लाखों छठ व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य

बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में छठ घाटों पर रविवार शाम को लाखों छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. गाजे-बाजे के साथ छठ गीतों से घाट गुलजार रहे. चार दिनों तक चलने वाला ये पावन पर्व सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पूरा होगा.

छठ महापर्व का समापन आज
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST
  • गाजे-बाजे के साथ छठ गीतों से गुलजार रहे छठ घाट
  • सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पूरा होगा पर्व

बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में छठ घाटों पर रविवार शाम को लाखों छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. गाजे-बाजे के साथ छठ गीतों से घाट गुलजार रहे. चार दिनों तक चलने वाला ये पावन पर्व सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पूरा होगा. सोमवार को सूर्योदय सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर होगा. 

दोपहर से ही घाटों पर जाने लगे थे श्रद्धालु 
दोपहर से ही घाटों पर श्रद्धालु जाने लगे थे. छठव्रतियों की भीड़ सिर पर टोकरी में प्रसाद लिए गाजे-बाजे के साथ छठ घाट की ओर आने लगी. घाट पर धूप, दीप व अगरबत्ती की सुगंध चहुंओर बिखर रही थी. इसके साथ रंग-बिरंगे परिधानों में व्रतियों के साथ पहुंची महिलाओं व बच्चों की भीड़ अद्भूत छटा बिखेर रही थी. घाट पर पहुंचीं व्रती गन्ने का मंडप बना सूप में प्रसाद सजाकर छठ मैया के गीत के साथ सूर्यास्त होने का इंतजार करती रहीं. सूर्यदेव की आभा मंद होने के साथ ही पानी में उतरकर प्रसाद से भरा सूप हाथ में लेकर अर्घ्य देने का क्रम शुरू हुआ. अर्घ्य देने के बाद व्रती घाट से घर को लौट गईं. सोमवार की अलसुबह एक बार फिर छठ घाट गुलजार हो जाएगा. आकाश में लालिमा की आभा बिखरते ही उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही घाट पर प्रसाद वितरण के बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रती अपना व्रत तोड़ेंगी. 

छठ व्रती को जल अर्पण करता बालक

तेजस्वी यादव ने दीघा घाट पहुंचकर दिया अर्घ्य 
पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने छठ के अवसर पर दीघा घाट पहुंचकर डूबते भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. उन्होंने सभी देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी. उल्लेखनीय है कि दो साल कोविड के कारण लोग बड़े पैमाने पर छठ मना नहीं पाए थे. 
 


 

Read more!

RECOMMENDED