नववर्ष 2025 (New Year 2025) का आगाज बुधवार को हो रहा है. बुधवार के स्वामी भगवान गणेश माने जाते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि गणपति की उपासना से विद्या और बुद्धि का महावरदान मिलता है. आज हम आपको ऐसे उपाय बताने वाले हैं, जो नए साल में आपकी सफलता का न सिर्फ कारण बनेंगे बल्कि आपके जीवन में आने वाली समस्त बाधाओं का भी अंत कर देंगे.
बुद्धि का ग्रह बुध
ज्योतिषी कहते हैं कि बुध बुद्धि का ग्रह है. गणपति की आराधना से बुध मजबूत होता है. जब बुध मजबूत होता है तो व्यक्ति बुद्धिमान, ज्ञानवान और गुणवान बन जाता है. गणपति बुद्धि के देव माने जाते हैं. ज्योतिष में इनका संबंध केतु और बुध से है, जो बुद्धि के ही ग्रह हैं. अपनी बुद्धि के बल पर भगवान गणेश प्रथम पूज्य हुए.
बाप्पा की कृपा से धैर्य आता है, शिक्षा और प्रतियोगिताओं में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. नूतन वर्ष में आप भी गणपति की उपासना करें. इससे निश्चय ही आपकी बुद्धि तेज होगी. इस बार नए साल पर गणपति से बुद्धि का वरदान मांगें. बुद्धि तेज होगी तो संसार की सारी खुशियां खुद-ब-खुद आपके कदमों में होंगी क्योंकि जीवन की ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका अंत गणपति की कृपा से न हो. संसार में ऐसा कोई शुभ कर्म नहीं जो गणपति के आशीर्वाद के बिना संपन्न हो जाए.
गजानन से चाहते हैं विद्या का महावरदान तो कीजिए ये उपाय
1. पीले वस्त्र धारण करके भगवान गणेश की पूजा करें.
2. पीली चीजें और पीला रेशम का धागा अर्पित करें.
3. ॐ गं गणपतये नमः का यथाशक्ति जाप करें.
4. गणपति से विद्या-बुद्धि प्राप्ति की प्रार्थना करें.
5. अर्पित किया हुआ धागा अपनी कलाई में बांधे.
बुध को कहा जाता है ग्रहों का राजकुमार
नवग्रहों में बुध ग्रह को सबसे सुंदर और राजकुमार ग्रह कहा जाता है. इनके पास पृथ्वी तत्व है और यह कन्या और मिथुन राशी के स्वामी हैं. बुध ग्रह बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य, सुगंध और व्यापार का कारक हैं. बुध ग्रह संचार और कान, नाक और गले से भी संबंध रखते हैं. बुद्ध से बुद्धि की प्रखरता आती है. गणित और आर्थिक मामलों में सफलता मिलती है.
बिना बुध के बुद्धि का होना लगभग असंभव है. नए साल में ये सबकुछ आपको मिल सकता है, बस जरूरी है कुंडली में बुध का मजबूत होना. सुंदर त्वचा चाहते हैं, तेज बुद्धि चाहते हैं या फिर पढ़ाई में अव्वल होना चाहते हैं तो बुध को बलवान करना बेहद जरूरी है. मजबूत बुध आपकी कई समस्याओं का समाधान कर सकता है. मजबूत बुध आपको तीव्र बुद्धि, अच्छी त्वचा, सौंदर्य और एकाग्रता का वरदान दे सकता है. आर्थिक मामलों में सफलता भी बुध से ही मिलती है.
कुंडली में बुध कमजोर हो तो आती हैं क्या मुश्किलें
1. व्यक्ति को त्वचा की समस्या होती है.
2. चेहरे पर जल्दी झुर्रियां पड़ने लगती हैं.
3. व्यक्ति तुंरत सर्दी-जुकाम, एलर्जी की चपेट में आ जाता है.
4. चीजों को समझने में काफी समय लगता है. व्यक्ति बार बार चीजें भूलने लगता है.
5. धन को लेकर उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है.
6. धोखा, छल और फरेब व्यक्ति का स्वभाव बन जाता है.
7. सुनने और बोलने की समस्या होती है.
मजबूत बुध के लक्षण
1. मजबूत बुध से व्यक्ति हाजिरजवाब होता है.
2. व्यक्ति चीजों को जल्दी समझता है और लंबे समय तक याद रखता है.
3. व्यक्ति का चेहरा चमकदार होता है.
4. कुंडली में बुध मजबूत हो तो व्यक्ति सुगंध प्रिय होता है.
5. बुध को बलवान करना यानी जीवन के हर क्षेत्र में वरदान पाना.
बुध को मजबूत करने के आसान और अचूक उपाय
1. भोजन में हरी सब्जियों का प्रयोग करें.
2. भोजन हमेशा प्रसन्न मन से करें.
3. कभी-कभी थोड़ा चटपटा भोजन भी करें.
4. दाल में हींग का प्रयोग भी लाभकारी होगा.
बुध को व्यवहार द्वारा कैसे ठीक करें
1. वाणी को मधुर रखने का प्रयास करें.
2. संगीत का प्रयोग और मन्त्र जप करते रहें.
3. कांसे का एक छल्ला धारण करें.
4. अपने ननिहाल से संबंध ठीक रखें.
पन्ना दूर करेगा बीमारियां और विकार
रत्न शास्त्र में पन्ना को एक बेशकीमती और बहुमूल्य रत्न माना गया है. हरे रंग के इस खूबसूरत रत्न का संबंध बुध ग्रह से माना गया है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो कुंडली के बुध को मजबूत करने का सबसे उत्तम उपाय है बुध का रत्न पन्ना धारण करना. कहते हैं कि जो लोग पन्ना पहनते हैं उनकी कम्युनिकेशन स्किल बेहतरीन होती जाती है. साथ ही उनके अंदर गजब का आत्मविश्वास आता है. पन्ना नवरत्नों में एक असरदार और कोमल प्रभाव का रत्न है. यह मुख्यतः बैरुज़ वर्ग का रत्न है और एल्युमीनियम और बेरिलियम का सिलिकेट है. कुछ मात्रा में इसमें ऑक्सीजन और जल पाया जाता है. पन्ना कहीं भी मिले, यह षठकोणीय ही होता है.
सामान्यतः पन्ना बिना जाल के नहीं हो सकता. बिना दोष के पन्ना मिल पाना काफी कठिन होता है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो रत्नों में ग्रहों की ऊर्जा आकर्षित करने की अद्भुत क्षमता होती है. दावा किया जाता हैं कि जिन लोगों को किसी प्रकार की बुरी लत हो, उन्हें अगर पन्ना पहनाया जाए तो यह उस जातक के बुध को मजबूत करता है. इससे उसका दिमाग शांत और स्थिर होता है. इंसान का खुद पर नियंत्रण स्थापित होता है. पन्ना को हीलिंग स्टोन भी माना जाता है. कहते हैं कि पन्ना को धारण करने वाला व्यक्ति अपनी भावनाओं पर नियंत्रण कर पाता है. पन्ना पहनने से नौकरी और व्यापार में तो उन्नति होती ही हैं साथ ही पन्ना आर्थिक संकट भी दूर करने में कारगर है.