Prayagraj Mahakumbh 2025 Special Trains: श्रद्धालुओं को सौगात, महाकुंभ में QR कोड से होगी टिकट बुक, चलेंगी 13 हजार ट्रेनें, कैसी है रेलवे की तैयारी?

Prayagraj Mahakumbh 2025 Special Trains: महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) के लिए रेलवे 13 हजार ट्रेनें चलाएगा. केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बताया कि हर रोज 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु ट्रेन से महाकुंभ में आएंगे. केन्द्रीय मंत्री ने ऑनलाइन बुकिंग का डेमो भी किया.

Mahakumbh 2025 Special Trains
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST
  • 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 शुरू होगा
  • रेलवे महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

Prayagraj Mahakumbh 2025 Special Trains: 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) शुरू हो जाएगा. प्रयागराज में महाकुंभ की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. महाकुंभ को श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने के लिए रेलवे ने भी इंतजाम कर लिए हैं.

रेलवे ने श्रद्धालुओं का बड़ा तोहफा दिया है. प्रयागराज में अब टिकट बुक करने के लिए श्रद्धालुओं का रेलवे स्टेशन आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. श्रद्धालु कुंभ मेले से ही ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे.

हर रोज चलेंगी 13 हजार ट्रेनें
रविवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चल रही तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों का भी जायजा लिया. रेल मंत्री ने गंगा ब्रिज का भी निरीक्षण किया.

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में बताया कि महाकुंभ में हर रोज 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आने का अनुमान है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे हर रोज 13 हजार ट्रेनें चलाएगा. इससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी.

कैसे बुक करें टिकट?
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में रेल टिकट बुक करने का एप का डेमो दिया. इस एप के जरिए श्रद्धालु कहीं से भी टिकट बुक कर पाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में हर रेलवे हरा जैकेट पहने रहेंगे. इसी जैकेट के पीछ एक क्यूआर कोड दिया गया है.

जैकेट पर क्यूआर कोड इसलिए दिया गया है कि श्रद्धालुओं को स्कैन करने में दिक्कत न आए. क्यूआर स्कैन करते ही लिंक यूटीएस एप पर ले जाएगा. इस एप पर अपनी सभी जानकारी भरने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करें. इस छोटी-सी प्रोसेस होने पर टिकट बुक हो जाएगा. इस टिकट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

50 शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
लोगों को महाकुंभ में आने और यहां से जाने के लिए रेलवे महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. ये महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें देश के 50 शहरों से चलेंगी. रेल के माध्यम से हर रोज महाकुंभ में 20 लाख से ज्यादा लोग आएंगे.

महाकुंभ के दौरान रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए काफी व्यवस्था की है. महाकुंभ में 8000 RPF अतिरिक्त जवानों को तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा रेलवे की तरफ से सिक्योरिटी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं. इसके अलावा रेलवे की तरफ से 1313 से ज्यादा सिक्योरिटी कैमरे लगाए गए हैं.

कब है महाकुंभ?
हिन्दू पंचांग के मुताबिक, 2025 में पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ शुरू होगा. प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा. इसका समापन 26 फरवरी को होगा. प्रयागराज में महाकुंभ लगभग 50 दिन तक चलेगा. महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा मेला कहा जाता है. 

हिन्दू धर्म में इसका काफी महत्व है. देश भर से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने आते हैं. महाकुंभ में शाही स्नान का काफी महत्व होता है. कुंभ में 6 शाही स्नान होते हैं. प्रयागराज में आखिरी बार महाकुंभ 2012 में हुआ था. इस मेले को लेकर कई पौराणिक मान्यताएं और कथाएं हैं.

Read more!

RECOMMENDED