हिंदू धर्म में हर त्योहार का अपना महत्व है लेकिन हरतालिक तीज खास है. यह त्योहार इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जाला व्रत रखकर भगवान से पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस बार तीज का व्रत 30 अगस्त यानी कि मंगलवार को पड़ रहा है. हरितालिका तीज का व्रत विशेषतौर पर विवाह और वैवाहिक संबंधों को उत्तम बनाने वाला पर्व है. इस दिन छोटे से उपाय से विवाह से जुड़ी हर समस्या का समाधान पाया जा सकता है. भगवान शिव और मां पार्वती की संयुक्त उपासना के लिए ये उत्तम पर्व है.
इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा की जाती है. लेकिन जिस तरह हर तीज त्योहार के अपने नियम होते हैं उस तरह हरतालिका के भी कुछ नियम बहुत सख्त हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. इस दिन भूलकर भी ये 4 काम नहीं करने चाहिए.
क्या जरूर करें
- व्रत के दिन मायके से आई साड़ी पहने और अच्छे से श्रृंगार करें.
- अगर आपके पास हरे रंग की साड़ी है तो उसे जरूर पहनें नहीं तो लाल रंग की साड़ी भी पहन सकती हैं. ये दोनों ही रंग सुख और सौभाग्य के प्रतीक हैं.
- शुभ मुहूर्त में माता पार्वती, शिव जी और गणेश जी की पूजा करें, तीज व्रत की कथा जरूर सुनें.
- व्रत के दिन सूर्योदय से पहले जब फल, मिठाई आदि खाना होता है. उस समय कोशिश करें कि नारियल पानी आदि भी ले लें ताकि पूरे दिन शरीर में पानी की मात्रा बनी रहे. मिठाई भी इसलिए खाया जाता है ताकि पानी अधिक पी सकें.
क्या न करें
- इस दिन महिलाओं को भूल से भी काले कपड़ों को नहीं पहनना चाहिए. पूजा में काले कपड़े पहनना अच्छा नहीं माना जाता है.
- इस व्रत में दिन व रात में सोना वर्जित होता है. पूरी रात जागकर भगवान शिव व माता पार्वती के भजन किए जाते हैं.
- निर्जला व्रत करने वाली महिलाओं को इस दिन भूल से भी पानी नहीं पीना चाहिए. हालांकि यह नियम गर्भवती महिलाओं और बीमार महिलाओं के लिए नहीं माना जाता है.
- व्रत करते समय महिलाओं को क्रोध व गुस्से काबू रखना चाहिए. व्रत के दिन गुस्सा होने से व्रत खंडित हो जाता है.