Shri Ram Jyoti: घर पर कब और कैसे जलाएं राम ज्योति, क्या है मुहूर्त और कितने दीये जलाना शुभ? यहां जानें सबकुछ

Ram Lalla Pran Pratishtha: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है. हर तरफ प्रभु राम का नाम जय श्रीराम गूंज रहा है. शाम में लोग अपने घरों में राम ज्योति जलाकर उत्सव मनाएंगे.

Shri Ram Jyoti
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • 1, 11 से लेकर 108 दीये जला सकते हैं
  • पूरी रात जलनी चाहिए राम ज्योति 

Ayodhya Ram Mandir: सालों का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया. अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. इसके साथ ही पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है. शाम को हर घर में राम ज्योति जलाई जाएगी. पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से राम ज्योति जलाने की अपील की है. राम ज्योति घर पर कब जलाएं और कितने दीये जलाना शुभ होगा? आइए इसके बारे में जानते हैं.

हर तरफ गूंज रहा प्रभु राम का नाम
लंका पर जब विजय प्राप्त कर भगवान राम माता सीता, अनुज लक्ष्मण, वीर हनुमान आदि के साथ जब पावन अयोध्या नगरी पधारे थे, तब हर घर में खुशी के दीप जले थे. आज अयोध्या धाम में एक बार फिर से रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. आज फिर खुशी के दीये जलाए जाएंगे. पूरे देश में उत्सव का माहौल है. हर तरफ राम की धुन सुनाई दे रही है. 

सरसो का तेल या घी का कर सकते हैं उपयोग
राम ज्योति शाम को सूर्यास्त के बाद जलाई जाएगी. सोमवार को सूर्यास्त शाम 05 बजकर 52 मिनट पर होगा. उसके बाद से प्रदोष काल प्रारंभ होता है और रात्रि के प्रारंभ तक माना जाता है. स्थान विशेष के आधार पर अंधेरा कहीं जल्दी हो सकता है और कहीं देर से. ऐसे में आप सूर्यास्त बाद से या जब अंधेरा होने लगे, उस समय श्री राम ज्योति जलाएं. इस दौरान आप मिट्टी के दीपक जला सकते हैं. राम ज्योति जलाने के लिए आप सरसो का तेल या घी का उपयोग कर सकते हैं. प्रदोष काल से लेकर पूरे रात तक श्री राम ज्योति जलनी चाहिए.

कितने दीये जलाना शुभ
आप घर पर 1 दीपक भी जला सकते हैं या फिर 11 से 108 दीये से भी अपने घर को जगमग कर सकते हैं. 11 दीये जलाना बेहद ही शुभ माना जाता है. आप अपनी इच्छा अनुसार जितने चाहें उतने दीये जलाएं. 11 दीये में से पांच दीपक अपने पूजा स्थान पर रख दें. और अन्य छह दीपक आप घर के मुख्य द्वार, आंगन या दूसरी जगहों पर रख सकते हैं.

शुभ संयोग में जलेगी राम ज्योति
श्री राम ज्योति जलाने के समय सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र होगा. इसमें आप प्रभु राम से जो भी प्रार्थना करेंगे, वह पूरी होगी. सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं. राम ज्योति को जलाते समय आप 'शुभम करोति कल्याणम,आरोग्यम धन संपदाम, शत्रु बुद्धि विनाशय, दीपम ज्योति नमोस्तुते', मंत्र का जाप कर सकते हैं. यदि आपको मंत्र याद न हो तो ऐसे में आप राम नाम का जाप करते हुए राम ज्योति जला सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED