Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक साथ जुटेंगे 2500 लोक कलाकार, 14 जनवरी से 70 दिन तक रामनगरी में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब आठ दिन का समय शेष रह वह है. इस मौके को खास बनाने के लिए 14 जनवरी से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी.

Ayodhya
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • 70 दिनों तक चलेंगे आयोजन, राममय रहेगी अयोध्या
  • रामनगरी में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 14 जनवरी से पूरी रामनगरी संगीतमय हो जाएगी. शहर में बनाए गए 100 मंचों पर करीब 2500 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. ये भी तय किया गया है 70 दिनों तक ये कार्यक्रम जारी रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के के दौरान जहां लोगों और विशिष्ट अतिथियों को यूपी की लोक कलाओं को देखने का भी मौका मिलेगा.

70 दिनों तक चलेंगे आयोजन, राममय रहेगी अयोध्या
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब आठ दिन का समय शेष रह वह है. इस मौके को खास बनाने के लिए 14 जनवरी से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी. 14 जनवरी से 24 मार्च तक अयोध्या में यूपी के साथ दूसरे प्रदेशों के कलाकार प्रस्तुति देंगे. साथ ही दुनिया के कई देशों के कलाकार और रामलीला मंचन समितियाँ भी यहाँ अपनी कला का प्रदर्शन करेंवे. मार्च तक 5000 कलाकार एक तरफ जहां विभिन्न लोक कला और संस्कृतियों का प्रदर्शन करेंगे. 70 दिनों में 15 से ज़्यादा देशों के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे. इन देशों में श्रीलंका, कम्बोडिया, लाओस, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड और मॉरीशस के कलाकार रामलीला पेश करेंगे. यूपी की संस्कृति की विविधता को दर्शाते हुए यूपी की 25 रामलीलाओं को आयोजन में शामिल किया गया है.

21 जनवरी को होगा मुख्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रिहर्सल
22 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम का 21 जनवरी को रिहर्सल भी किया जाएगा. मंच बनाने के लिए अयोध्या के प्रमुख लोकेशन के साथ ऐसे स्थानों को भी चुना गया है जहां लोग और अयोध्या आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु इन कार्यक्रमों को देख सकें. साथ ही राम मंदिर तक जाने वाली सड़कों पर भी अलग अलग स्थान पर छोटे मंच बनाए गए हैं. पर्यटन और संस्कृति विभाग ने कलाकारों को मौका देने के लिए पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम के नेतृत्व में टीम ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर शेड्यूल जारी किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अयोध्या के प्रमुख लोकेशन भरत कुंड, सूरज कुंड, झुनकी घाट, हनुमान गुफा, बड़ी देवकाली, गुलाब बाड़ी, साकेत पेट्रोल पंप, रामघाट हाल्ट-सप्तरंगी पुल, पराग डेयरी और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के समीप मंच बनाए गए हैं. इन प्रस्तुतियों के अलावा त्रेताटूटीं वैभव को दिखाते हुए भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.

पूरे भारत की मिलेगी झलक
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूरे भारत की झलक दिखाने के लिए अलग अलग प्रदेशों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. तुलसी उद्यान में हरियाणा के राकेश गांगुली शिव स्तुति, उड़ीसा के अशोक बेहरा श्रीराम नाट्य, महाराष्ट्र के यशवंत माधव, तमिलनाडु के टीएस मोर्गन, पंजाब के जसवंत सिंह झूमर की प्रस्तुति देंगे. कर्नाटक के के एस सत्यनारायण टीम समेत सम्पूर्ण रामायण की बाल यात्रा की जीवंत प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा और भी कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी. इसके अलावा मालिनी अवस्थी, रवि किशन, कन्हैया मित्तल की भी प्रस्तुति होगी.

 

Read more!

RECOMMENDED