Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर इस शहर में तैयार हुआ हूबहू राम मंदिर का मॉडल...रखे गए कई खास आयोजन

अयोध्या की तर्ज पर हूबहू वैसा ही एक भव्य मॉडल चंडीगढ़ के सेक्टर के 34 में तैयार किया गया है. यह राम मंदिर का मॉडल 80 फुट बाय 50 फ़ीट का प्रतीकात्मक स्वरूप है. इसके लिए चंडीगढ़ के चौक चौराहे को जगमगाती लाइटों से सजाया गया है.

Ram Mandir
ललित शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

अयोध्या में तो भव्य राम मंदिर और रामलाल की प्रतिष्ठा को लेकर बड़े-बड़े कार्यक्रम और आयोजन हो ही रहे हैं लेकिन चंडीगढ़ भी राम भक्ति में पूरी तरह से लीन नजर आई. अपने स्तर पर चंडीगढ़ भी कई बड़े और भव्य आयोजन कर रहा है. अयोध्या में हो रहे भव्य मंदिर निर्माण की एक रिप्लिका यानी की एक बड़ा विशाल मॉडल चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में बनकर तैयार किया गया है. इस भव्य पंडाल में अगले तीन दिन तक राम कथा और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन गायक कन्हैया मित्तल और प्रख्यात कथा वाचक कुमार विश्वास अगले दो दिनों तक लोगों को राम कथा सुनाएंगे.

अयोध्या की तर्ज पर हूबहू वैसा ही एक भव्य मॉडल चंडीगढ़ के सेक्टर के 34 में तैयार किया गया है. भले ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन और कार्यक्रम अयोध्या में हो रहा हो लेकिन चंडीगढ़ में भी राम भक्तों का जोश कम नहीं है. अपने-अपने स्तर पर कई बड़े आयोजन और कार्यक्रम इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए चंडीगढ़ के लोगों द्वारा किए जा रहे हैं. 

कथावाचक सुनाएंगे कथा
श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने बताया कि 22 जनवरी का दिन हिंदुओं और सनातन धर्म वालों के लिए एक बहुत बड़ा और खास दिन होने वाला है. 22 जनवरी का दिन बड़ी दीपावली के रूप में पूरे देश भर में मनाया जाएगा और चंडीगढ़ भी इसमें पूर्ण रूप से अपना पूरा सहयोग देगा. प्रदीप बंसल ने बताया कि आज से 3 दिन के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एक बड़ा पंडाल बनाया और सजाया गया है जिसमें हूबहू हूं अयोध्या मंदिर की तरह एक मॉडल आम लोगों के लिए बनाया गया है. यह राम मंदिर का मॉडल 80 फुट बाय 50 फ़ीट का प्रतीकात्मक स्वरूप है. इसके अलावा चंडीगढ़ के चौक चौराहे को जगमगाती लाइटों से सजाया गया है. प्रदीप बंसल ने बताया कि आज शाम को भजन गायक कन्हैया मित्तल राम संध्या करेंगे जिसमें हजारों लोग पहुंचेंगे. साथ ही कल और परसों दो दिनों तक विख्यात कथा वाचक कुमार विश्वास लोगों को श्री राम की कथा सुनाएंगे.

प्रभु राम की असीम कृपा
चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने बताया कि 500 वर्ष के बाद ये दिवस देखने को मिल रहा है. हमारी 20 से 25 पीढ़ियां संघर्षरत रहीं. लाखों बलिदान हुए 70-75 साल का संघर्ष कोर्ट में चला. हमारे काफी पूर्वज चले गए .अब प्रभु राम की असीम कृपा हुई...हम सौभाग्यशाली हैं कि ये दिन देखने को मिल रहा है. प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से काज पूर्ण हो रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद तैयारी शुरू हुई. 5 अगस्त 2020 को अयोध्या जी धाम में भूमि पूजन हुआ. अब प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक है हम हर्षित, उत्साहित और प्रसन्न हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED