Vaishno Devi Ropeway Project: वैष्णो देवी से आई गुड न्यूज, अब चंद मिनट में पूरा होगा 14 किमी का सफर, जानिए इस नए प्रोजेक्ट के बारे में

वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए 14 किलोमीटर की मुश्किल चढ़ाई चढ़नी होती थी. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस बात की सनद लेते हुए इस नए प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर श्रद्धालु 14 किलोमीटर का सफर कुछ मिनटों में ही पूरा कर सकेंगे.

Vaishno Devi (Photo:Dishant Thapa/Unsplash)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • वैष्णो देवी में बढ़ी है श्रद्धालुओं की संख्या
  • साल 2023 में 95 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गए थे वैष्णो देवी

जम्मू में मौजूद तीर्थ स्थल वैष्णो देवी से श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज आई है. अब तक यहां मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 14 किमी का कठिन सफर तय करना होता था. कई श्रद्धालु अपने स्वास्थ्य की वजह से यह सफर कर भी नहीं पाते थे. लेकिन प्रशासन के नए फैसले के बाद ऐसे लोगों के लिए यह सफर आसान हो जाएगा. 

क्या है वैष्णो देवी का नया प्रोजेक्ट?
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंशुल गर्ग ने खुलासा किया है कि मंदिर तक पहुंचने के लिए एक रोपवे (Ropeway) बनाया जाएगा. बोर्ड ने इस रोपवे प्रोजेक्ट (Vaishno Devi Ropeway Project) को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की बढ़ती हुई संख्या के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. 

गर्ग ने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, श्री माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है. पिछले साल हमने देखा कि तीर्थयात्रियों की संख्या 95 लाख से अधिक हो गई. इस साल हम तीर्थयात्रियों की संख्या में सकारात्मक रुझान देख रहे हैं. हमें उम्मीद है कि भविष्य में यह संख्या बढ़ती रहेगी. इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड तीर्थयात्रा को आसान, अधिक आरामदायक और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है." 

उन्होंने कहा, "रोपवे परियोजना एक गेम चेंजर होगी. खासकर उन तीर्थयात्रियों के लिए जिन्हें मंदिर तक 13 किलोमीटर की खड़ी यात्रा करना चुनौतीपूर्ण लगता है. बोर्ड ने अंततः रोपवे परियोजना को लागू करने का निर्णय लिया है. रोपवे खासकर वरिष्ठ नागरिकों और उन लोगों के लिए मददगार साबित होगी जो शारीरिक बाधाओं या हेलिकॉप्टर की कमी के कारण यह मुश्किल सफर तय नहीं कर पाते हैं." 

2027 तक पूरा हो सकता है प्रोजेक्ट
वैष्णो देवी में यह प्रोजेक्ट 2026 तक पूरा होने की संभावना है. और संभवतः 2027 तक श्रद्धालु इस केबल कार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 350 करोड़ रुपए है. प्रोजेक्ट पूरा होने पर श्रद्धालु केबल कार में बैठकर कटरा से सांझी छत तक सफर कर सकेंगे. 

इसके अलावा बोर्ड ने इस बात पर जोर दिया कि परियोजना के कार्यान्वयन के दौरान स्थानीय हितधारकों की चिंताओं पर विचार किया जाएगा. गर्ग ने बताया, "हम तीर्थयात्रा के अनुभव को बेहतर बनाते हुए स्थानीय लोगों सहित सभी की आकांक्षाओं को संबोधित करेंगे. यह प्रोजेक्ट यात्रा को सुगम और ज्यादा समावेशी भी बनाएगा." 

Read more!

RECOMMENDED