Safala Ekadashi 2022: आज है साल की आखिरी एकादशी...पानी हो कारोबार में सफलता या हो रहा हो विवाह में विलंब, ऐसे करें पूजा

वैसे तो हिंदू धर्म में हर एकादशी का अपना अलग महत्व है लेकिन उनमें से सफला एकादशी एक है. किसी भी कार्य को सिद्ध करने या उसमें सफलता पाने के लिए सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है.

Saphala Ekadashi
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • दूर होगी शादी में विलंब की समस्या
  • हर मनोकामना होगी पूरी

हिंदू पंचांग में कई एकादशी पड़ती हैं लेकिन उन सबमें से सफला एकादशी का अलग ही महत्व है. पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी के नाम से जानते हैं. इस साल सफला एकदाशी 19 दिसंबर सोमवार को पड़ रही है. माना जाता है कि जो लोग सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करते हैं उन्हें हर कार्यों में आसानी से सफलता मिलती है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह साल 2022 की आखिरी एकादशी है.

क्या है पूजा विधि?
इस दिन भक्त को सुबह-सुबह उठकर स्नान-ध्यान के बाद संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद भगवान को फल, धूप आदि चढ़ाएं. इस दिन भगवान विष्णु और अच्युत की पूजा होती है. भगवान की नारियल, सुपारी, आंवला और लौंग आदि से पूजा करें. इस दिन रात में जागरण करना और श्री हरि के नाम का भजन करने का विशेष महत्व है. व्रत के अगले दिन द्वादशी पर किसी जरुरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को भोजन कराकर और दान-दक्षिणा देकर विदा करें और इसके बाद व्रत का पारण करें. 

क्या है शुभ मुहूर्त?
शुभ मुहूर्त 19 दिसंबर को प्रात: 03 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगा. इसका समापन 20 दिसंबर 2022 को सुबह 02 बजकर 32 मिनट पर होगा. पारण का समय 20 दिसंबर 2022 को प्रात: 08 बजकर 05 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 13 मिनट तक रहेगा आप इस बीच अपनी पूजा पूरे विधि-विधान से कर सकते हैं. इस बार सफला एकादशी पर 3 शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. वहीं शुक्र, और शनि ग्रह मिलकर लक्ष्मी नारायण योग, और त्रिगही योग बना रहे हैं.

किन लोगों के लिए है विशेष महत्व
अगर किसी लड़के या लड़की की शादी नहीं हो रही या उसमें बहुत विलंब हो रहा है और बार-बार समस्याएं आ रही तो वे सफला एकादशी के दिन केले के पेड़ में हल्दी मिलाकर जल दें और पूजा करें. साथ ही केले की परिक्रमा करें. इस उपाय को करने से विवाह में आ रही अड़चने दूर होती हैं. इसके अलावा नौकरी और कारोबार में जिन लोगों की तरक्की नहीं हो रही है वो भी इस दिन उपाय कर सकते हैं. इससे उन्हें पूर्ण लाभ मिलेगा. अगर नौकरी या कारोबार को लेकर परेशान हैं और उसमें बार-बार नुकसान हो रहा है तो सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के सामने 9 मुखी दीपक जलाएं. इसके साथ ही भगावन विष्णु को केसर मिश्रित जल चढ़ाएं. ऐसा करने से नौकरी व कारोबार में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी.

 

Read more!

RECOMMENDED