इस बार सावन का महीना खास है. 72 सालों बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं. आज यानी 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार है. ये सोमवार काफी खास है. इस दिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिसे करने से भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा होती है. चलिए आपको उन 5 चीजों के बारे में बताते हैं, जिनको करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होंगे और भक्त की मनोकामना पूरी करेंगे.
चौथे सोमवार का शुभ मुहूर्त-
सावन के चौथे सोमवार को सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. इस दौरान भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए सबसे शुभ रहने वाला है. चौथे सोमवार के दिन भगवान शिव की विधिवत उपासना के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन नियम के मुताबिक पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
चौथे सोमवार के करें ये काम-
सावन महीने का चौथा सोमवार काफी अहम माना गया है. इस दिन कुछ उपाय करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस खास दिन पर क्या करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: