Sawan 2024: इस दिन से शुरू हो रहा है सावन का पावन महीना, जानें कब हैं सोमवार व्रत, मंगला गौरी और शिवरात्रि

हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. भगवान शिव को समर्पित इस महीने में कांवड़ यात्रा के साथ-साथ सोमवार और मंगल गौरी के व्रत करने का अत्याधिक महत्व है. कहते हैं कि इस माह में सोमवार व्रत करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.

Sawan Month 2024
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

हिंदू कैलेंडर में सावन के महीने को बहुत पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है. आषाढ़ पूर्णिमा के बाद सावन के महीने के शुरुआत होती है. इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक रहेगा. सावन की पहली तिथि कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा है. इस महीने में लोग तरह-तरह के अनुष्ठान करते हैं. इस महीने में सोमवार और मंगल गौरी व्रत का बहुत ज्यादा महत्व है. 

पंचांग के अनुसार, सावन महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 जुलाई, रविवार को दोपहर 03:46 बजे से शुरू होग. यह तिथि, सोमवार 22 जुलाई को दोपहर 01:11 बजे तक रहेगी. सूर्योदय के आधार पर सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होगा. सावन का महीना प्रीति योग और श्रवण नक्षत्र के साथ शुरू होगा.

इस साल सावन में पांच सोमवार व्रत पड़ेंगे. सावन का पहला सोमवार व्रत 22 जुलाई को होगा, जबकि सावन का पांचवां और आखिरी सोमवार व्रत 19 अगस्त को होगा.

  • पहला सावन सोमवार व्रत: 22 जुलाई
  • दूसरा सावन सोमवार व्रत: 29 जुलाई
  • तीसरा सावन सोमवार व्रत: 5 अगस्त
  • चौथा सावन सोमवार व्रत: 12 अगस्त
  • पांचवां सावन सोमवार व्रत: 19 अगस्त

इस साल सावन में चार मंगला गौरी व्रत होंगे. पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को है और आखिरी मंगला गौरी व्रत 13 अगस्त को है. 

  • पहला मंगला गौरी व्रत: 23 जुलाई
  • दूसरा मंगला गौरी व्रत: 30 जुलाई
  • तीसरा मंगला गौरी व्रत: 6 अगस्त
  • चौथा मंगला गौरी व्रत: 13 अगस्त

इस साल, सावन शिवरात्रि 2 अगस्त, शुक्रवार को मनाई जाएगी. वैदिक कैलेंडर के अनुसार, सावन कृष्ण चतुर्दशी तिथि शुक्रवार, 2 अगस्त को दोपहर 03:26 बजे शुरू होगी और शनिवार, 3 अगस्त को दोपहर 03:50 बजे समाप्त होगी. 

 

Read more!

RECOMMENDED