हिंदू धर्म में सावन के महीने का अत्यधिक महत्व है. सावन के महीने में लोग भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के प्रयास करते हैं. सावन के महीने में विशेष पूजा-अर्चना और व्रत का अत्यधिक महत्व है. यह महीना भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष माना जाता है. वैसे तो शिव जी बहुत आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन सावन के महीने में उनकी पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
कब है पहला सोमवार
पंचाग के अनुसार सावन के महीने की शुरुआत 13 जुलाई आषाढ़ पूर्णिमा के अगले दिन से होगी. इस साल सावन का महीन 14 जुलाई से शुरू होगा और 18 जुलाई को सावन महीने का पहला सोमवार पड़ेगा. 12 अगस्त श्रावन पूर्णिमा के साथ इसका समापन हो जाएगा.
कुल कितने सोमवार पड़ेंगे
इस साल 2022 में सावन के कुल 4 सोमवार पड़ेंगे, जिसमे सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा. दूसरा 25 जुलाई, तीसरा 1 अगस्त और अंतिम सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा.
क्या है महत्व
सावन का महीना बहुत ही पावन महीना माना जाता है. वैसे तो इस पूरे महीने में शिव पूजन का विशेष महत्व है लेकिन जो लोग सावन सोमवार के दिन भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा करते हैं उन्हें शिव जी की विशेष कृपा दृष्टि प्राप्त होती है. शिव पूजन करने से आर्थिक कष्ट दूर होते हैं.
वैसे तो भगवान शंकर को भोलेनाथ इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि वो स्वभाव से बहुत भोले हैं. भोलेनाथ को खुश करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, लेकिन ये उपाय विशेष फल देते हैं.