Sawan 2022: सावन का महीना आज से शुरू, जानिए भगवान भोले को क्या है पसंद और किन बातों का रखना है ख्याल

Sawan 2022 : सावन का महीना आज से शुरू हो गया है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. इस पूरे महीने भक्त भगवान भोले की आराधना में लीन रहते हैं. मान्यता है कि विधि पूर्वक पूजा अर्चना करने से व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है.

Sawan 2022/ Lord Shiva
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • सावन का पहला सोमवार है 18 जुलाई को
  • 12 अगस्त तक चलेगा सावन

हिंदू धर्म का पवित्र और भगवान भोले का प्रिय सावन महीने (Sawan 2022) की शुरुआत आज से यानी 14 जुलाई से हो गई है. वैसे तो भगवान शिव की साल भर पूजा की जाती है लेकिन सावन महीने का अपना एक अलग ही महत्व है. सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. शास्त्रों के मुताबिक भी शिव पूजन के लिए सावन का महीना सर्वोपरि है. यही वजह है सावन के महीने में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. इस पूरे महीने भक्तजन भगवान भोलेनाथ की विधि विधान और श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करते हैं. ऐसा माना गया है कि सावन महीने में जो व्यक्ति भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करता है उसे भगवान शिव प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. अगर भक्त इस माह में कुछ खास बातों का ख्याल रखें तो उन्हें भगवान भोले का उन्हें विशेष आशीर्वाद मिलता है. 

कब से कब तक है सावन महीना

सावन महीना आज यानी 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगी. इस पवित्र महीने में 4 सोमवार पड़ेंगे. पहला सोमवार 18 जुलाई को है. यूं तो पूरे सावन माह के दौरान ही भगवान शिव की आराधना में भक्त लीन रहते हैं लेकिन सोमवार के दिन शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. सोमवार के दिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं व्रत रखती हैं और शाम को भगवान शिव की पूजा आरती कर व्रत तोड़ती हैं.

भगवान शिव को चढ़ाएं ये चीजें

सावन माह में भगवान भोले को दूध का अभिषेक करना चाहिए तथा आक के फूल और कनेर के फूल भी चढ़ाने चाहिए. जल चढ़ाने समय ध्यान रखें कि लोटा ताम्बे का हो. वहीं अगर दूध का अभिषेक कर रहे हैं तो लोटा चांदी या पीतल का हो. भगवान शिव को ये बेहद प्रिय है. इसके अलावा बेलपत्र, धतूरा, भांग, चंदन, अक्षत, केसर, घी, शक्कर, गंगाजल आदि भी सावन के महीने में भगवान भोले को चढ़ाया जाता है. भगवान के प्रिय चीजों को उनपर चढ़ाने से वो प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं.
 
रखें इन विशेष बातों का ख्याल

जो लोग व्रत रखते हैं वो इस दौरान अन्न ग्रहण न करें. इसके साथ ही नॉनवेज, लहसुन, प्याज इत्यादि का भी सेवन न करें. ऐसा करने से भगवान शिव नाराज होते हैं. अगर बात करें कि क्या खाएं तो व्रत के दौरान या व्रत के बाद फल का सेवन करें. इसके अलावा दूध या दूध से बने सामान जैसे दही, छाछ और पनीर खा सकते हैं. अगर नमक की जरूरत पड़ती है तो सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करें.

 

Read more!

RECOMMENDED