Shani Jayanti 2022: साढ़ेसाती, बेरोजगारी, धन की कमी से परेशान हैं तो इस बार खास है शनि जयंती, हर कष्ट का समाधान हैं शनि देव

Shani Dev: 30 मई को शनि जयंती है. अगर शनि को मनाना है तो इससे अच्छा दिन कोई नहीं हो सकता है. इस दिन शनि देव की पूजा से हर कष्ट दूर होते हैं. सारी मनोकामना पूरी होती है. जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है.

30 मई को शनि जयंती
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • साढ़ेसाती से परेशान हैं तो खास है इस बार शनि जयंती
  • नौकरी की समस्या है तो शनि की पूजा करें

जीवन खुशहाल रहे और किसी चीज़ की परेशानी ना हो. इसके लिए शनि देव का प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है. लेकिन अगर शनि आपसे नाराज हैं और आपके बने बनाए काम बिगड़ रहे हैं तो शनि को मनाइए और इसके लिए शनि जयंती से अच्छा कोई दिन नहीं हो सकता. 30 मई को शनि जयंती है. और इस दिन शनि देव की विशेष पूजा उपासना से आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.

शनि जयंती का महत्व-
शनिदेव तमाम सांसारिक कष्टों से मुक्त कर देते हैं. चलिए पहले आपको यही बताते हैं कि शनि जयंती का महत्व क्या है.

  • शनि देव की जयंती ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को मनाई जाती है 
  • माना जाता है कि इसी दिन शनि देव का प्राकट्य हुआ था 
  • इस दिन शनि सम्बन्धी उपाय करने से विशेष लाभ होता है 
  • इस दिन के उपाय संध्या काल में शुद्ध होकर करने चाहिए 
  • कुछ करें या न करें परन्तु किसी निर्धन को अन्न जल का दान जरूर करें 

शनि जयंती पर शनि की उपासना-
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इस दिन शनि देव की विशेष पूजा करने से हर तरह की समस्याओं का समाधान हो जाता है. तो आइए जानते हैं कि शनि जयंती पर शनि देव की उत्तम उपासना कैसे करें.

  • स्नान करके पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं
  • एक चौकी या पटरे पर पीला वस्त्र बिछाएं 
  • इस पर शनि देव के प्रतीक रूप में सुपारी स्थापित करें 
  • घी और तेल का दीपक जलाएं, साथ में धूप भी जलाएं  
  • काजल, काला तिल और नीले या काले रंग के फूल अर्पित करें 
  • शनि के प्रतीक सुपारी का तैलाभिषेक करें, पंचोपचार पूजन करें

इसके बाद तेल में बनी हुई चीज़ों, इमरती और फलों का भोग लगाएं. सबसे आखिर में शनि देव को श्रीफल अर्पित करें.

अगर बार-बार दुर्घटना घट रही हो-
कहते हैं कि जैसा करोगे कर्म, वैसा ही फल देंगे शनि. लेकिन कई बार इंसान की तमाम समस्याओं का कारण भी शनि की खराब दशाएं ही होती हैं. तो आइए जानते हैं शनि के कारण किस तरह की समस्याएं हो सकती हैं और इनके समाधान के लिए क्या विशेष प्रयोग करने होंगे.

  • शनि जयंती को शाम को लोहे का एक छल्ला लें 
  • लोहे का छल्ला बाएँ हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करें. 
  • सरसों के तेल में देखकर अपनी छाया का दान करें.
  • इसके बाद "ॐ शं अभयहस्ताय नमः" का जाप करें 
  • ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इन तमाम परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए शनि जयंती सबसे उत्तम दिन है. अगर आप भी ऐसी किसी परेशानी से घिरे हैं, तो इन अचूक प्रयोगों के ज़रिए कष्ट मुक्त हो सकते हैं.

साढ़ेसाती या ढैय्या पर खास उपाय-
दुर्लभ संयोगों वाली शनि जयंती पर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं शनि देव. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो आज यानी शनि जयंती के दिन कुछ विशेष ज्योतिषीय प्रयोगों से शनि की साढ़े साती और ढैया के प्रकोपों से बचा जा सकता है.

  • शनि की साढे साती या ढैया के कारण काम बिगड़ रहे हों
  • किसी भी काम में सफलता नहीं मिल पा रही हो
  • शनि जयंती की शाम को शनि मंत्र का जाप करें
  • "ॐ शं शनैश्चराय नमः" की 11 माला का जाप करें
  • इस दिन किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं

नौकरी या रोजगार का उपाय-
अगर आपको नौकरी और रोजगार में समस्या है तो शनि जयंती पर शनि की पूजा से आपकी ये समस्या भी दूर हो सकती है.
तमाम कोशिशों के बावजूद आपकी नौकरी की समस्याएं खत्म नहीं हो पा रही हो. आपको नई नौकरी ही नहीं मिल पा रही हो.

  • शनि जयंती को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल के 9 दीपक जलाएं
  • दीपक जलाने के बाद पीपल की 9 परिक्रमा करें
  • शनिदेव से प्रार्थना करें

धन की समस्या खत्म करने का उपाय-
पैसे की ख्वाहिश हर किसी को होती है. लेकिन जब तक शनि देव प्रसन्न नहीं होंगे, आपको धन की समस्या बनी रहेगी. तो आइए आपको शनि देव के वो उपाय बताते हैं जिससे आपको धन लाभ होगा.

  • शनि जयंती को काले वस्त्र में रखकर सिक्कों का दान करें
  • इस दिन "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः" का ३ माला जाप करें

शनि हैं दंडाधिकारी-
नवग्रहों में शनि का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे लोग भी भयभीत हो जाते हैं. लेकिन शनि हर किसी के लिए बुरे नहीं होते. वे न्यायाधीश हैं. इंसान के अच्छे-बुरे कर्मों के हिसाब से उन्हें दंड देते हैं.

  • शनि बुरे कर्म करने वालों को दंड देते हैं
  • शनि चोरी, लूट, अनैतिक कार्यों से धन कमाने वालों को दंड देते हैं
  • शनिदेव महिलाओं का सम्मान ना करने वालों को
  • शनिदेव अपने माता-पिता को दुखी करने वालों को दंड देते हैं 

धर्म के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति, परिश्रम और ईमानदारी से धन अर्जित करने वालों को शनि देव कभी कष्ट नहीं देते. शनि जयंती का महत्व उन लोगों के लिए ज्यादा बढ़ जाता है, जिनकी जन्म कुंडली में शनि बुरे प्रभाव दिखा रहा हो. जिन्हें शनि की साढ़ेसाती, ढैया चल रही हो. यूं तो शनि देव को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक शनिवार को लोग अपनी-अपनी मान्यता और श्रद्धा-भक्ति के अनुसार दान, पूजा करते हैं. लेकिन शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए शनि जयंती से अच्छा कोई और दिन नहीं. इस दिन शनि से संबंधित उपाय करके आप भी शनिदेव के कृपा पात्र बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED