Shree Yantra: हिंदू धर्म है श्रीयंत्र की अपार महिमा, घर में रखने से मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न, मिलती है कृपा

Shree Yantra Mahatva: हिंदू शास्त्रों में श्रीयंत्र की महिमा का बहुत वर्णन है. कहते हैं कि इसे घर में रखने से सोई हुई किस्मत जागती है और मां लक्ष्मी की अपार कृपा होती है.

Shree Yantra
gnttv.com
  • गया ,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

हिंदू धर्म में श्रीयंत्र की महिमा बहुत ज्यादा मानी गई है. बहुत से लोग अपने घरों में श्रीयंत्र रखते हैं. गया के विष्णुपद क्षेत्र के रहने वाले राजा आचार्य बताते हैं कि श्रीयंत्र, श्रीविद्या को कहा जाता है. यहां श्री का मतलब लक्ष्मी है और लक्ष्मी का मतलब सारे ब्रह्मांड के देव. 

इसलिए श्रीयंत्र में समस्त ब्रह्मांड समाया हुआ है. और यही श्रीयंत्र की महिमा है. कहते हैं कि श्रीयंत्र को घर में रखने से बहुत से संकट दूर होते हैं. श्रीयंत्र को घर में रखने से माता लक्ष्मी का घर में निवास होता है.  

चमत्कारी यंत्र है श्रीयंत्र
राजा आचार्य कहते हैं कि अपने देव स्थान या घर में प्रतिस्ठा कर के प्रतिदिन श्रीयंत्र को कुमकुम लगाकर, आरती करनी चाहिए तथा लक्ष्मीजी का पाठ करना चाहिए. पूरे विधि-विधान से श्रीयंत्र की पूजा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. और घर में धन का प्रवेश होता है.  

श्रीयंत्र की पूजा करना सिर्फ धन प्रप्ति के लिए नहीं बल्कि समस्त सुख-समृद्धि के लिए जरूरी है. श्रीयंत्र एक ऐसा चमत्कारी यंत्र है जिसमें ब्रह्मांड की शक्तियां विराजमान हैं. जो श्रीयंत्र की पूजा करता है उस पर पूरे ब्रह्मांड की कृपा होती है. 

ऐसे करें पूजा 
राजा आचार्य बताते हैं कि श्रीयंत्र की स्थापना आप अपने घर में या किसी देवता मंदिर में कर सकते हैं. स्थापना करने के लिए पहले श्रीयंत्र को एक रजत पात्र में रखें और इसका जलाभिषेक, पुष्पाभिषेक करें. ऐसा कर के पूजा करनी चाहिए और फिर श्रीयंत्र स्थापित होता है. इसमें किस प्रकार के नियम और सावधानी बरतनी चाहिए 

श्री अर्थात लक्ष्मी और लक्ष्मी का अर्थ विद्या से भी होता है. इसलिए श्रीयंत्र मतलब माँ सरस्वती भी होता है. यह ब्रह्म स्वरूपी है और इसलिए पूजा के समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. जैसे जो महिला माहवारी से हो, वह इसे स्पर्श न करे. ऐसे ही, जो पुरुष सुतक में हो, वह भी इससे दूर रहे. प्रतिदिन शुद्धता से पूजा-अर्चना करना आवश्यक होता है. 

हर शुक्रवार को माता की कुमकुम आरती करते हुए यक्ष लक्ष्मी का पाठ करको उनका पूजन करना चाहिए. श्रीयंत्र का अगर प्रतिदिन पूजन करेंगे तो समृद्धि ही नहीं, बल्कि आयु-आरोग-आयुष्मान का वरदान मिलता है. 

(पंकज कुमार की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED