हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का बहुत ज्यादा महत्व है. इस साल 30 मई को सोमवती अमावस्या मनाई जा रही है. सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. सोमवार भगवान शिव का दिन और यह दिन हिंदू पांचांग के अनुसर बहुत ही शुभ होता है.
इस साल करीब 30 साल बाद सोमवती अमावस्या के दिन सर्वार्थ सिद्धि औप सुकर्मा योग बन रहा है. इसलिए लोग इस दिन कुछ खास उपाय करके पितृदोष से मुक्ति पा सकते हैं. साथ ही, आपका घर सुख और समृद्धि से भरा रहेगा. सोमवती अमावस्या के दिन किए गए शुभ काम बहुत ज्यादा पुण्य देने वाले होते हैं.
करें ये काम:
1. इस सोमवती अमावस्या के दिन अपने पितरों को जल दें और उनके नाम का पिंडदान करें. साथ ही, उनके नाम से दान करें. कहते हैं कि पितरों को प्रसन्न करने से संतान प्राप्ति होती है. आपका वंश आगे बढ़ता है.
2. इस दिन भगवान शिव की मां पार्वती सहित विधि-विधान से पूजा करें. सोमवार के दिन उनकी पूजा का अधिक फल मिलता है. शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, भस्म, गंगाजल, गाय का दूध, शमी पत्र आदि चढ़ाएं और मां गौरी को चुनरी उढ़ाएं.
3. पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवता वास करते हैं. इसलिए सोमवती अमावस्या के मौके पर पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें और इसके नीचे दीपक जलाएं.
4. सोमवती अमावस्या के दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और इंसान के पुण्य बढ़ते हैं.
5. इस दिन जितना हो सके उतना दान करना चाहिए. आप लोगों को पानी पिलाएं, खाना खिलाएं, छतरी बांटे या किसी को फलदान कर सकते हैं. ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं.