Surya Grahan 2022: देर में साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है. देश में सबसे पहले इसे अमृतसर में शाम 4.19 बजे से देखा जा सकेगा. वहीं, मुंबई में शाम 6.09 बजे तक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. सूर्यग्रहण के चलते इस बार गोवर्धन पूजा भी दिवाली के तीन दिन बाद की जाएगी. देश के खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार दिवाली के बाद लगने वाला सूर्य ग्रहण देश के उत्तरी और पश्चिमी भागों में आसानी के साथ देखा जा सकेगा, जबकि पूर्वी भागों में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा. चलिए जानते हैं देश के किन हिस्सों में कितने बजे दिखाई देगा सूर्य ग्रहण...
कहां-कितने बजे देखा जा सकेगा सूर्य ग्रहण?
अमृतसर: शाम 4 बजकर 19 मिनट से 5 बजकर 48 मिनट तक
कोलकाता: शाम 4 बजकर 52 मिनट से 5 बजकर 03 मिनट तक
चेन्नई: शाम 5 बजकर 14 मिनट से 5 बजकर 44 मिनट तक
बेंगलुरु: शाम 5 बजकर 12 मिनट से 5 बजकर 55 मिनट तक
पटना: शाम 4 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 23 मिनट तक
गांधीनगर: शाम 4 बजकर 37 मिनट से 6 बजकर 05 मिनट तक
देहरादून: शाम 4 बजकर 26 मिनट से 5 बजकर 36 मिनट तक
इंदौर: शाम 4 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 53 मिनट तक
उदयपुर: शाम 4 बजकर 35 मिनट से 6 बजकर 00 मिनट तक
लुधियाना: शाम 4 बजकर 22 मिनट से 5 बजकर 44 मिनट तक
शिमला: शाम 4 बजकर 23 मिनट से 5 बजकर 39 मिनट तक
दिल्ली: शाम 4 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 42 मिनट तक
भोपाल: शाम 4 बजकर 49 मिनट से 5 बजकर 46 मिनट तक
जयपुर: शाम 4 बजकर 31 मिनट से 5 बजकर 49 मिनट तक
मुंबई: शाम 4 बजकर 49 मिनट से 6 बजकर 09 मिनट तक
रायपुर: शाम 4 बजकर 51 मिनट से 5 बजकर 31 मिनट तक
लखनऊ: शाम 4 बजकर 36 मिनट से 5 बजकर 29 मिनट तक
भारत में कहां नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नगालैंड जैसे राज्यों में नहीं दिखेगा क्योंकि वहां शाम जल्दी हो जाती है. जबकि तमिलनाडु, कर्नाटक, मुंबई, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और बंगाल में कुछ समय के लिए ही सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.