सूर्यदेव अभी कर्क राशि में विद्यमान हैं. 16 अगस्त को सूर्यदेव सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. यहां पर सूर्य बुध और शुक्र के साथ हो जायेंगे. साथ ही उनके ऊपर शनि और मंगल की दृष्टि भी होगी. इससे राजनैतिक रूप से बड़े सारे परिवर्तन हो सकते हैं. दुनिया में युद्ध और तनाव जैसी स्थिति पुनः बन जायेगी.
सूर्यदेव के राशि परिवर्तन का देश-दुनिया पर कैसा असर पड़ेगा?
पंडित शैलेंद्र पांडेय का कहना है कि सूर्यदेव का सिंह राशि में प्रवेश देश में आपदायें बढ़ा सकता है. व्यर्थ के विवाद और वैमनस्य में बढ़ोतरी हो सकती है. इस समय दुनिया भर में राजनैतिक विवाद काफी बढ़ सकते हैं. भारत में किसी राज्य में सत्ता परिवर्तन हो सकता है. न्यायालय कोई बड़ा निर्णय ले सकता है. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के जीवन में समस्या हो सकती है.
अलग-अलग राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
- मेष- महत्वपूर्ण काम इस समय रुक सकते हैं. शिक्षा और प्रतियोगिता के मामले में सावधानी रखें.
- वृष- इस समय स्वास्थ्य का ध्यान रखें. महत्वपूर्ण काम अभी रुक सकते हैं.
- मिथुन- आर्थिक और करियर की समस्यायें हल होंगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा.
- कर्क- पारिवारिक मामलों में सावधानी रखें. मानसिक तनाव और आंखों का ध्यान रखें.
- सिंह- आंखों और हड्डियों की समस्या से बचें. पारिवारिक समस्या से परेशानी हो सकती है.
- कन्या- आंखों और हड्डियों की समस्या का ध्यान रखें. करियर तथा धन के मामले में लापरवाही न करें.
- तुला- करियर में बड़ा लाभकारी बदलाव हो सकता है. पुरानी समस्याएं हल होती जाएंगी.
- वृश्चिक- करियर में रुके हुए काम पूरे होते जाएं. धन और कर्ज की बाधायें दूर होती जाएंगी.
- धनु- जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. ऑफिस में विवादों से बचाव करें.
- मकर- स्वास्थ्य और चोट का ध्यान रखें. करियर में कोई बड़ा निर्णय न लें.
- कुम्भ- स्वास्थ्य और मन का बहुत ध्यान रखें. रिश्तों की समस्या से बचाव करें.
- मीन- स्वास्थ्य और तनाव की स्थिति में सुधार होगा. करियर में लाभकारी परिवर्तन के योग बनते हैं
अगर सूर्य का राशि परिवर्तन अनुकूल नहीं हो तो क्या उपाय करें:
- नित्य प्रातः सूर्य देव को जल अर्पित करें.
- प्रातःकाल सूर्य देव के मन्त्र का जप करें.
- हर रविवार किसी निर्धन को गुड़ का दान करें.
- इस समय लाल रंग का प्रयोग कम से कम करें.