Sun Transit: 16 दिसंबर को सूर्यदेव धनु राशि में करेंगे प्रवेश, जानिए कौन चखेगा सफलता का स्वाद और किसे मिलेगी मायूसी

सूर्यदेव 16 दिसंबर 2022 को धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में भगवान सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है. ऐसे में सूर्य का धनु राशि में जाना कई राशियों के लोगों को सफलता का स्वाद चखाएगा तो कुछ को मायूसी भी मिल सकती है.

सूर्यदेव धनु राशि में करेंगे प्रवेश.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • मेष, वृश्चिक, धनु, कुंभ राशि वाले लोगों को मिलेगा लाभ
  • वृषभ व मकर राशि के लिए सूर्यदेव का गोचर शुभ नहीं होगा

सूर्यदेव 16 दिसंबर 2022 को धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में भगवान सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है. ऐसे में सूर्य का धनु राशि में जाना कई राशियों के लोगों को सफलता का स्वाद चखाएगा तो कुछ को मायूसी भी मिल सकती है.आइए जानते हैं किन राशियों के लिए शुभ रहेगा सूर्य का गोचर.

मेष राशि 
जानकारों के अनुसार मेष राशि के लोगों के लिए सूर्य का धनु राशि में गोचर काफी शुभ रहने वाला है. इस दौरान विद्यार्थी वर्ग के लोगों को अच्छे अवसर मिल सकते हैं. इसके अलावा जो लोग प्रेम संबंधों में हैं उनका विवाह होने की संभावना है. इस दौरान आपकी रुचि धार्मिक कार्यों में अधिक रहने वाली है.

वृश्चिक राशि 
सूर्यदेव का धनु राशि में गोचर आपकी बोलचाल में सुधार लाएगा. इतना ही नहीं इस दौरान आपको अपने परिवार का पूरा साथ मिलेगा. उनके सहयोग से आप अपने कार्यक्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं उन्हें इस अवधि के दौरान ट्रांसफर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

धनु राशि 
सूर्य गोचर के दौरान भाग्य धनु राशि वाले जातकों का पूरा साथ देगा. सूर्य के आपकी राशि में प्रवेश करने से आपके मान सम्मान पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर भी आपका कामकाज से अधिकारी खुश रहेंगे और आपके काम की खूब प्रशंसा भी करेंगे. आपके प्रमोशन के योग भी बन सकते हैं.

कन्या राशि 
कन्या राशि के लोगों की प्रोफेशनल लाइफ के लिए यह गोचर काफी फलदायी साबित होगा. इस राशि के जो लोग आयात निर्यात से संबंधित काम करते हैं वह इस दौरान अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. नौकरीपेशा वर्ग के लोगों के लिए भी यह गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है.

कुंभ राशि 
कुंभ राशि के लोगों को आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है. यह गोचर आपके लिए पेशेवर रूप से उत्तम फलदायी साबित होगा. आपको जो पिछले कुछ समय में मेहनत की है उसका फल आपको आर्थिक लाभ के रूप में इस समय मिलेगा. जीवनसाथी के साथ भी आपके संबंध मधुर रहेंगे.

मीन राशि 
सूर्य का यह गोचर मीन राशि के लोगों के लिए भी पेशेवर रूप से उत्तम फलदायी साबित होगा. इस दौरान आपको नए अवसर मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को अधिकारी पदों पर काम करने का अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है. कार्यस्थल पर भी आपके कामकाज की खूब तारीफ की जाएगी. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उन्हें इस दौरान अच्छा अवसर प्राप्त हो सकते हैं.

वृषभ राशि
इस राशि में सूर्य का गोचर आठवें भाव में होने जा रहा है. ऐसे में इस राशि में सूर्य की दृष्टि धन भाव में होगी. सूर्य के इस गोचर से इस राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी जरूर बरतें. अपनी वाणी पर थोड़ा सा कंट्रोल रखें, वरना रिश्तों में खटास आ सकती है.

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का गोचर शुभ साबित नहीं होगा. इस राशि में सूर्य का गोचर बारहवें भाव में होने जा रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों को किसी भी तरह का निवेश करने से पहले सोच विचार करना चाहिए. क्योंकि धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. इसलिए परेशान न हो. आने वाले समय में जरूर सफलता हासिल होगी.

 

Read more!

RECOMMENDED