मां जानकी के मायके नेपाल में महाकुंभ में स्नान करने को लेकर काफी उल्लास भरा माहौल है. पड़ोसी देश नेपाल से काफी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रतिदिन जा रहे हैं. रेलवे को इनकी भीड़ को देखते हुए प्रतिदिन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ रही है. वहीं ट्रेन के अंदर मिल रही सुविधाओं की वजह से नेपाल से जा रहे युवाओं की टोली ने भक्तिमय वातावरण बना दिया है. श्रद्धालु ट्रेन के अंदर कुंभ स्नान को लेकर गीत गा रहें हैं. यही आस्था का असली स्वरूप है जो नेपाल से भी लोग प्रयागराज की ओर खींचे चले जा रहें हैं. भगवान राम के ससुराल से श्रद्धालु पवित्र अक्षत और अन्य पूजा सामग्री लेकर संगम स्थल प्रयागराज जा रहें है.
जानकारी के अनुसार संगम स्थल में जनकपुर नेपाल से अब तक लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुकें है. बता दें कि भगवान राम के ससुराल जनकपुर जो पड़ोसी देश नेपाल में अवस्थित है. वहां भी संगम तट में महाकुंभ स्नान करने के लिए उत्सवी माहौल है. जनकपुर से प्रयागराज जाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिसका नतीजा यह कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं ख्याल रखते हुए प्रतिदिन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
कुंभ स्पेशल ट्रेन के अंदर भक्तिमय माहौल
भगवान राम के ससुराल जनकपुर से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले नेपाल के श्रद्धालुओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है. नेपाल से जा रहे श्रद्धालुओं ने ट्रेन में महाकुंभ में स्नान करने वाले गीत को गाकर ट्रेन के माहौल को भक्तिमय बना दिया है. नेपाल से आए श्रद्धालु 200 के जनरल टिकट में वातानुकूलित (AC) कोच का आनंद उठाते हुए प्रयागराज जा रहे हैं.
हर किसी के अंदर इस सुविधा ने संगम स्थल में स्नान करने के उत्साह को और दोगुनी कर दी है. नेपाल के कुछ श्रद्धालु एसी कोच में आराम से सो कर जा रहे है जब उनसे सुविधा के बारे में पूछा गया तो भारत देश को अपने अंदाज में थैंक्यू कह रहे थे.
नेपाल के श्रद्धालुओं के भीड़ की डीआरएम खुद कर रहे मोनिटरिंग
समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव को जानकारी मिली कि पड़ोसी देश नेपाल जो मां जानकी का मायका है वहां से काफी संख्या में श्रद्धालु जयनगर और समस्तीपुर स्टेशन अन्य ट्रेन से पहुंच रहें है. तो वे खुद जयनगर स्टेशन पहुंच कर स्टेशन पर उमड़ी भीड़ का जायजा लेने पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने भीड़ को देखते हुए प्रतिदिन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया. इसके बाद से प्रतिदिन तीन हजार से अधिक श्रद्धालु जयनगर स्टेशन से प्रयागराज जाने के लिए टिकट ले रहे हैं. वहीं जयनगर से गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर नेपाल के श्रद्धालु समस्तीपुर स्टेशन भी पहुंच रहे हैं और यहां से कुंभ स्पेशल ट्रेन से चेहरे पर मुस्कान लिए प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं.
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि हर घंटे मोनिटरिंग कर रहे हैं कि कितने श्रद्धालु आ रहे हैं. जयनगर से एक कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. तीन स्टेशन जयनगर रक्सौल और सहरसा से कुंभ स्पेशल ट्रेन भीड़ के अनुसार चलाने के लिए तैयार हैं.