Ganga Jal से दूर होता है वास्तुदोष, जानिए गंगा जल को रखने और इस्तेमाल करने में क्या सावधानियां बरतनी है जरूरी

Ganga Jal: सनातन धर्म में गंगा जल को पवित्र माना गया है. शास्त्रों में कहा गया है कि इसके इस्तेमाल से कई बीमारियां दूर होती है. लेकिन गंगा जल को रखने और उसके इस्तेमाल को लेकर कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है. जिससे इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा हो सके.

गंगा जल के इस्तेमाल में सावधानियां बरतनी जरूरी है
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • गंगा जल से दूर होता है वास्तुदोष
  • गंगा जल के इस्तेमाल से कर्ज से मुक्ति मिलती है

गंगा जल को शास्त्रों में जितना पवित्र माना गया है उतना ही शक्तिशाली भी माना गया है. आयुर्वेद में गंगा जल को अमृत बताया गया है तो ज्योतिष और वास्तु शास्त्र मे गंगाजल संकट के साथ साथ अनिष्ट निवारण करने वाला बताया गया है. जीवन में रोजाना गंगाजल के छोटे छोटे उपाय करके आप जीवन में सुख समृद्धि के साथ साथ आनंद का वरदान पा सके.

गंगाजल से दैनिक उपाय-
गंगा जल के उपाय केवल गंगा दशहरा पर ही नहीं, बल्कि दैनिक जीवन में करने से अमोघ लाभ प्रदान करते हैं.

  • रोजाना गंगाजल डाल कर स्नान करने से रोग शोक दूर होता है
  • लंबे समय से रोग पीछा न छोड़ रहा हो तो गंगाजल डाल कर स्नान जरूर करें
  • घर में रोजाना गंगाजल के छिड़काव से वास्तुदोष दूर होता है
  • शयनकक्ष में गंगाजल छिड़काव से बुरे सपने नहीं सताते हैं
  • गंगाजल के स्पर्श से ही नींद अच्छी आती है

गंगाजल से कर्जमुक्ति का उपाय-
शनिवार को एक पात्र में पानी लेकर उसमें थोड़ा सा गंगाजल डालकर पीपल की जड़ में अर्पित करें. जिससे आपको ग्रह दोष के कारण होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिले. इसके साथ ही अगर आप अपने कर्ज से परेशान हैं. तो गंगाजल से कर्ज मुक्ति का उपाय अपनाएं.

  • गंगाजल को पीतल के कलश में मौली बांधकर 
  • घर के उत्तर दिशा में रख दें
  • कर्ज से मुक्ति मिलेगी

गंगाजल प्रयोग की सावधानियां-
गंगा जल न केवल सनातन धर्म में पवित्रता का प्रतीक है, बल्कि इसे काफी शक्तिशाली भी माना जाता है. इसीलिए गंगाजल के प्रयोग और गंगाजल को घर में रखने के कुछ विधान का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

  • गंगाजल को हमेशा पवित्र और धातु के पात्र में ही रखें
  • गंगाजल को प्लास्टिक की बोतल में नहीं रखना चाहिए
  • गंगाजल को हमेशा ईशान कोण में ही रखना चाहिए
  • जूठे या फिर अपवित्र हाथों से गंगाजल नहीं छूना चाहिए
  • भगवान शंकर की पूजा में गंगाजल जरूर प्रयोग करना चाहिए
  • नौकरी पाने के लिए गंगाजल से भरा कांसे का कलश मंदिर में दान देना चाहिए

वास्तु की मानें तो उस घर में हमेशा कठिनाइयां बनी रहती हैं जिस घर में गंगाजल नहीं रखा होता है. इस बात का जिक्र पुराणों में भी किया गया है कि घर में हमेशा गंगाजल रखा होना चाहिए. घर में पवित्र गंगाजल रखने से पूरे घर में सुखद ऊर्जा फैलती है, जिससे सुख, सफलता और शांति सुनिश्चित होती है. परिवार में सुख-समृद्धि के आगमन के साथ भोजन और धन की प्राप्ति होती है जिससे सभी कष्टों का निवारण होता है. 

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED