Sharad Purnima पर धन पाने के लिए करें मां लक्ष्मी की उपासना, प्रेम में सफलता और अच्छी सेहत के लिए करें ये उपाय

Worship Maa Lakshmi ON Sharad Purnima: दो दिन बाद यानि कि रविवार को शरद पूर्णिमा है. हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं. इस साल शरद पूर्णिमा 9 अक्टूबर को है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से धन प्राप्ति के साथ सेहत अच्छा रहता है और प्रेम में सफलता मिलती है.

Worship Maa Lakshmi ON Sharad Purnima
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

मां लक्ष्मी से जुड़े कुछ उपाय अगर शरद पूर्णिमा की शाम किए जाएं तो धन से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर हो जाती हैं. जानकारों की मानें तो इस दिन सच्चे मन और श्रृद्धा से मां लक्ष्मी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

अपार धन पाने के लिए उपाय

  • रात के समय मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं.

  • उन्हें गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें.

  • उन्हें सफ़ेद मिठाई और सुगंध भी अर्पित करें.

  • "ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मये नमः" का जाप करें.

मान्यता है कि मां लक्ष्मी जीवन की तमाम समस्याओं का समाधान कर सकती हैं. बस उन्हें सच्चे मन से अपनी बात पहुंचानी होगी.

नियमित धन की प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

  • मां लक्ष्मी के धन लक्ष्मी स्वरुप की स्थापना करें. 

  • चित्र के समक्ष घी का एक बड़ा सा दीपक जलाएं. 

  • इसके बाद उनको इत्र समर्पित करें. 

  • वही इत्र नियमित रूप से प्रयोग करें.

शरद पूर्णिमा में देवी लक्ष्मी की पूजा कौड़ी से करना बहुत ही शुभ फलदायी माना गया है. जो लोग धन और सुख-शांति की कामना रखते हैं, वो इस मौके पर सत्यनारायण भगवान की पूजा का भी आयोजन कर सकते हैं. इस दिन जहां एक ओर मां लक्ष्मी धनवर्षा करती हैं. वहीं कुछ विशेष उपायों से सेहत की समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.

अच्छी सेहत के लिए उपाय

  • रात के समय भगवान कृष्ण की विधिवत उपासना करके उन्हें खीर का भोग अर्पित करें.

  • मध्य रात्रि में जब चन्द्रमा पूर्ण रूप से उदित हो जाएं तब उनकी उपासना करें.

  • चन्द्रमा के मंत्र "ॐ सोम सोमाय नमः" का जाप करें.

  • खीर को चन्द्रमा की रौशनी में रख दें.

  • खीर को कांच, मिटटी या चांदी के पात्र में ही रखें.

  • सुबह जितनी जल्दी इस खीर का सेवन करें उतना ही उत्तम होगा.

  • इस खीर का सेवन भोर में सूर्योदय के पूर्व किया जाय तो उत्तम फलदायी होगी.

शरद पूर्णिमा की तिथि जीवन के प्रेम पक्ष के लिए भी सबसे उत्तम मानी जाती है.जानकारों की मानें तो, पूरे साल में केवल इसी दिन चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है. इसीलिए भगवान श्रीकृष्ण ने इसी तिथि को महारास रचाया था. कहते हैं इस रात चंद्रमा की किरणों से अमृत बरसता है.जो आपको मन चाहे प्रेम का वरदान देता है.

प्रेम में सफलता के उपाय

  • शाम के समय राधा-कृष्ण की उपासना करें.

  • दोनों को संयुक्त रूप से एक गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें.

  • मध्य रात्रि को सफ़ेद वस्त्र धारण करके चन्द्रमा को अर्घ्य दें.

  • "ॐ राधावल्लभाय नमः" मंत्र का कम से कम 3 माला जाप करें या मधुराष्टक का कम से कम 3 बार पाठ करें. 

  • फिर मनचाहे प्रेम को पाने की प्रार्थना करें.

  • भगवान को अर्पित की हुई गुलाब की माला को अपने पास सुरक्षित रख लें.

Read more!

RECOMMENDED