Yogini Ekadashi 2022: नौकरी नहीं मिल रही है तो योगिनी एकादशी पर करें ये उपाय, जल्द मिलेगा फायदा

Yogini Ekadashi: आज योगिनी एकादशी है. अगर नौकरी नहीं मिल रही है या नौकरी में कोई अड़चन आ रही है तो योगिनी एकादशी पर एक उपाय करें, जल्द ही नौकरी के योग बनेंगे.

नौकरी नहीं मिल रही है तो योगिनी एकादशी पर करें उपाय
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • नौकरी नहीं मिल रही है तो योगिनी एकादशी पर करें उपाय
  • पापों का प्रायश्चित के लिए भगवान विष्णु का ध्यान करें

आज आषाढ़ महीने की पहली एकादशी है. इसे योगिनी एकादशी कहते हैं. एकदाशी का व्रत करके भगवान सत्य नारायण का परम वरदान पाया जा सकता है. निर्जा एकादशी और देव शयनी एकादशी के बीच पड़ने वाली ये एकादशी इसलिए अति महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि देवशयनी एकादशी से 4 महीने के लिए भगवान विष्णु सो जाएंगे और भगवान शिव सृष्टि का संचालन करेंगे.

योगिनी व्रत से मिलता है वरदान-
इस दिन व्रत और उपवास का विशेष महत्व है. लेकिन अगर आप व्रत नहीं रख पाए. तो भी ईश्वर के भजन और कीर्तन से पापों से मुक्ति संभव है. लेकिन जिन लोगों ने आज व्रत रखा है. वो कुछ खास प्रयोग से आरोग्य का वरदान पा सकते हैं.

  • पूरे दिन उपवास के बाद रात में केवल जलीय आहार करें 
  • जितना संभव हो शिव जी की उपासना करें 
  • कम से कम बोलें और गुस्सा ना करें 
  • शिव जी से सेहतमंद होने की प्रार्थना करें

शीघ्र नौकरी पाने के उपाय-
यही नहीं, अगर आप नौकरी ना मिलने के कारण परेशान हैं.अगर नौकरी पाने की हर कोशिश नाकाम होती जा रही है. तो इस योगिनी एकादशी पर एक उपाय चुटकियों में करेगा आपकी इस समस्या का समाधान. गौर से देखिए और नोट कीजिए.

  • लाल रंग का एक आसन लें
  • इसके चारों कोनों के पास एक-एक एकमुखी दीपक जलाएं 
  • अब आसन पर बैठकर संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करें 
  • हनुमान जी से नौकरी पाने की प्रार्थना करें
  • इस उपाय से आपको बहुत जल्दी नौकरी मिलेगी 

योगिनी एकादशी पर कैसे होगा पापों का प्रायश्चित-
योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का ध्यान, उपासना और उनके मंत्रों का यथाशक्ति जाप करके बड़े से बड़े पाप का नाश किया जा सकता है. चलिए बताते हैं कि कैसे व्रत करें.

  • एकादशी का उपवास रखें
  • सुबह और शाम श्री हरि की उपासना करें 
  • इस एकादशी पर गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करना सबसे उत्तम होगा
  • भगवद्गीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ भी कर सकते हैं
  • योगिनी एकादशी के दिन पीपल का पौधा लगाएं 
  • निर्धनों को अनाज, कपड़े या पैसों का दान करें 

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED