रात में कृष्ण की रासलीला का बना लिया वीडियो! जानिए फिर क्या हुआ

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने रविवार को वृंदावन में 'निधिवन राज' के अंदर एक वीडियो शूट करने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया. एक लोकप्रिय मान्यता के अनुसार, निधिवन राज वह पवित्र स्थान है जहां राधा और भगवान कृष्ण रात के दौरान 'रास लीला' खेलते हैं और उस समय किसी को भी उस स्थान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है. गौरवजोन यूट्यूब चैनल चलाने वाले गौरव शर्मा को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है.

राधा संग रास रचाते श्री कृष्ण
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST
  • यूट्यूबर ने छुप कर बनाया निधिवन का वीडियो
  • पुलिस ने यूट्यूबर को किया गिरफ्तार

देश के हर धार्मिक स्थलों के बारे में, कुछ ना कुछ मान्यताएं हैं, जो उसके अतीत की कहानियां बयां करती हैं. भारत में तो कई ऐसे रहस्य हैं, जिनकी कहानियां बयां करना काफी मुश्किल है. भारत तो ऐसे भी चमत्कारों का देश माना जाता है, लेकिन मथुरा में आज भी एक ऐसी जगह है, जो आज भी सबके लिए एक रहस्य है.  मथुरा का निधिवन एक ऐसा रहस्यमई वन है, जिसकी बारे में काफी अद्भुत मान्यताएं है. पुलिस ने रविवार को 'निधिवन' के अंदर एक वीडियो शूट करने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल इस यूट्यूबर ने एक हफ्ते पहले रात में छुप कर इस जगह का वीडियो बना लिया था.  

यूट्यूबर ने छुप कर बनाया वीडियो
एक लोकप्रिय मान्यता के अनुसार, निधिवन राज वह पवित्र स्थान है जहां राधा और भगवान कृष्ण रात के दौरान 'रास लीला' खेलते हैं और उस समय किसी को भी उस स्थान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है. लेकिन गौरव ने रात में दिवार फांद कर उस जगह का 15 से 20 मिनट का वीडियो बना लिया था. जिसके बाद गौरव ने उस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया. इस बात का पता जब वृंदावन के धार्मिक और सामाजिक संगठनों को लगा, तो उन्होंने इस बात पर काफी आपत्ति जताई. जिसके बाद पुलिस ने गौरव को उनके दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. 

क्या है पूरा मामला?
गौरव शर्मा एक यूट्यूबर है, जिन्होंने गौरवजोन नाम का एक यूट्यूब चैनल बनाया. जिस पर वो व्लॉग बना कर डालते हैं. गिरफ्तारी के बाद गौरव ने पुलिस को बताया कि इस जगह के बारे में उनके चचेरे भाई प्रशांत ने उन्हें बताया था. उसने बताया कि वृंदावन में एक ऐसी जगह हैं जहां पर भगवान कृष्ण स्वयं लीला करते हैं, और अगर कोई भी व्यकित वहां जाता है, तो वो या तो मर जाता है, या फिर दिमागी रूप से उसका संतुलन बिगड़ जाता है. फिर दोनों ने बातों-बातों में उस जगह का सच जानने के लिए वीडियो बनाने की ठानी. लेकिन 13 नवंबर को  जब इस बात पर लोगों ने आपत्ति जताना शुरू किया तो गौरव ने उस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया और फोन से भी वीडियो डीलीट कर दी. 

पुलिस ने आईपी एड्रेस से किया ट्रेस
मामले के हाइलाइट होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस और यू-ट्यूब चैनल के आईपी एड्रेस की मदद से गौरव के ठिकाने का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक (शहर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा, "शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, उसके सहयोगियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं." पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान गौरव ने स्वीकार किया कि उसने 6 नवंबर की रात को अपने चचेरे भाई प्रशांत और दोस्तों मोहित और अभिषेक के साथ 'पवित्र' स्थान पर वीडियो शूट किया था. शर्मा ने 9 नवंबर को YouTube पर वीडियो अपलोड किया था. हालांकि, पुजारियों द्वारा 'पवित्र' स्थान के अंदर एक फिल्म की शूटिंग का विरोध करने के बाद उन्हें इसे हटाना पड़ा. अधिकारियों के अनुसार, निधिवन राज के पुजारी रोहित गोस्वामी की शिकायत के बाद वृंदावन पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295 ए और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

 

Read more!

RECOMMENDED