अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री प्रणाम करने के कई लाभ के बारे में बता रहे हैं. आयुर्वेद के अनुसार, बड़ों को प्रणाम करने से आयु, विद्या, यश और बल बढ़ते हैं. प्रणाम करने से अभिमान नहीं आता और संसार के संकटों से बचाव होता है. महाकालेश्वर उज्जैन के दर्शन का वर्णन किया गया, जहाँ 'कंकर-कंकर शंकर' है. राम नाम की महिमा बताई गई, जिसे 'कलियुग में नाम का आधार' कहा गया. राम भक्ति के रंग को अमिट बताया गया. देखें अच्छी बात.