हनुमान जी अशोक वाटिका में माता जानकी को कथा सुना रहे हैं. कथावाचक ऊपर और श्रोता नीचे बैठे हैं. हनुमान जी का कहना है कि जब तक माँ पर ध्यान नहीं जायेगा तब तक हनुमान टिक नहीं सकता. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अच्छी बात के इस एपिसोड में भगवान की महिमा गाने और व्यक्तिगत प्रचार के बीच अंतर पर भी चर्चा की. देखिए अच्छी बात.