Acchi Baat: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री रामायण की प्रसिद्ध घटना सीता-हनुमान मिलन की कथा सुना रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री बता रहे हैं कि हनुमान जी ने कैसे लंका में रावण के महल में छिपकर माता सीता को ढूंढा और राम का संदेश दिया. देखिए अच्छी बात.