Acchi Baat: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि उपासना करने से वश में होगी 'वासना'. वो कहते हैं कि सत्संग से विचारों की शुद्धि होगी. राम नाम ही जीवन का सार है. कलयुग में 'बाकी सब बेकार है'. देखिए अच्छी बात धीरेन्द्र शास्त्री के साथ.