Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि पुण्य कर्मों से सच्चा सुख मिलने की अवधारणा हिंदू धर्म और अन्य कई धार्मिक परंपराओं में पाई जाती है. पुण्य कर्मों से व्यक्ति को आत्म-संतुष्टि, आत्म-शुद्धि, सामाजिक सेवा, और आध्यात्मिक विकास की अनुभूति होती है. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.