अक्षय तृतीया को पूजा, दान, और खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है और इस दिन विशेष मंत्रों का जाप करने से जीवन में सुख शांति आती है. इस तिथि पर "ओम नमो भगवते वासुदेवया" जैसे परम कल्याणकारी मंत्र का जाप बहुत लाभकारी होता है, जिससे अशुभ कर्मों का नाश होता है. इस अवसर पर दान करके पुण्य कमाना और माँ लक्ष्मी की उपासना करना धन, वैभव और सुख समृद्धि लाता है.