अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी के मंदिर परिसर से बाहर निकलने पर सदियों से लगी रोक अब हट गई है. यह पहली बार होगा जब गद्दी नशीन महंत प्रेमदास जी मंदिर परिसर से बाहर निकलकर राम जन्मभूमि मंदिर में प्रवेश करेंगे. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर महंत प्रेमदास जी शाही जुलूस के साथ सरयू स्नान के बाद रामलला के दर्शन करने जाएंगे. इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी। महंत प्रेमदास का कहना है कि "वो हनुमान जी के आदेश के बाद रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं."