अयोध्या में भव्य राम मंदिर में राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन राम दरबार का प्रवेश होगा और जयपुर में बनाई जा रही मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा. जून में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तांबे की गिलहरी की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी. मंदिर निर्माण का 90% काम पूरा हो चुका है और जून 2025 तक चारों गेटों का निर्माण भी पूरा होने की उम्मीद है.