लखनऊ में बड़ा मंगल की परंपरा करीब 400 वर्ष पहले की है. अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर की स्थापना नवाब शुजाउद्दौला की बेगम और दिल्ली की मुगलिया खानदान की बेटी आलिया बेगम ने करवाई थी. 1792 से 1802 के बीच मंदिर का निर्माण हुआ था. कहा जाता है कि बेगम के सपने में बजरंगबली आए थे. बजरंगबली ने सपने में एक टीले में प्रतिमा होने का हवाला दिया था. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.
The tradition of Bada Mangal in Lucknow dates back to about 400 years ago. The old Hanuman temple of Aliganj was established by Nawab Shujauddaula's Begum and Alia Begum, daughter of Delhi's Mughalia family. Watch the video to know more.