कई बड़े पर्व और व्रत होने से भाद्रपद महीने की महिमा सबसे खास हो जाती है. इस महीने गणपति अपने भक्तों के घर जाकर विराजते हैं, उनका कल्याण करते हैं तो वहीं लड्डू गोपाल भी अपने भक्तों को दर्शन देकर उन्हें निहाल कर देते हैं. इस महीने किन देवी-दवताओं की आराधना की जाती है और कौन-कौन से पर्व आते हैं, जानिए.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we share a list of all the festivals and vrat of Bhadrapada Month also known as Bhado.