बृहस्पति को विवाह, करियर और सफलता का सूत्रधार माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, शुभ बृहस्पति से करियर संबंधी अवरोध दूर होते हैं। बृहस्पति वित्त, कानून, शिक्षा और सलाहकारिता से जुड़ा है। मजबूत बृहस्पति से कम उम्र में नौकरी मिलती है और उन्नति होती है। बृहस्पति की कृपा पाने के लिए विभिन्न उपाय बताए गए हैं, जैसे केले के वृक्ष की पूजा, गायत्री मंत्र का जाप, और पीले वस्त्र का दान।