संसार की ऐसी कोई कामना नहीं जो हनुमान जी की साधना से पूरी ना हो सके. ऐसी कोई पीड़ा नहीं जिसका अंत ना कर सकें अंजनी पुत्र हनुमान तो इससे पहले की आपके कष्ट आपकी सहनशक्ति की सीमा लांघें. आप महाबली हनुमान की शरण में आइए.