केदारनाथ धाम से बाबा के भक्तों के लिए एक गुड न्यूज आई है. अब केदारनाथ धाम पहुंचे शिवभक्त दिन की ही तरह रात में भी बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे. खास बात ये हैं कि दोपहर में सिर्फ एक घंटे के लिए ही बाबा का मंदिर बंद होगा. इतना ही नहीं रात दस बजे के बाद भी भक्त मंदिर में विशेष पूजा करवा सकते हैं.
A good news has come for the devotees of Baba from Kedarnath Dham. Now the Shiva devotees who have reached Kedarnath Dham will be able to have darshan of Baba Kedar at night as well as during the day.