उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए आज 7 जिलों में मॉक ड्रिल हो रही है, जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तैयारियों को परखेगा. 30 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा के लिए धामी सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं, जिसमें पौड़ी गढ़वाल को तीन जोन और 11 सेक्टरों में बांटा गया है और 2000 गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था की जा रही है. गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने तैयारियों का जायजा लिया और यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 19 लाख के पार हो चुका है.