2 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग पर बड़े-बड़े ग्लेशियर काटकर रास्ता साफ किया जा रहा है. श्रद्धालुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं. यात्रा मार्ग पर जगह-जगह स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है.