आज महापर्व छठ पूजा का चौथा और अंतिम दिन है. 17 नवंबर से शुरू हुए छठ पूजा में पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन यानी कल (19 नवंबर) शाम का अर्घ्य सूर्य देवता को विधि-विधान से व्रती ने दिया. इसमें डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया. देखिए हमारी ये ग्राउंड रिपोर्ट.
On the fourth day of the great festival Chhath, fasting women and people reach the ghats to offer half to the rising sun. Women kept the fast for the long life and happiness and prosperity of their children.