भोलेशंकर का प्रिय महीना सावन चल रहा है.लेकिन आज इसमें कुछ और भी ख़ास है. दरअसल आज हरियाली अमावस्या और सोमवती अमावस्या है. क्योंकि ये अमावस्या श्रावण मास में पड़ती है इसलिए इसे हरियाली अमावस्या कहा जाता है. चूंकि ये अमावस्या सोमवार को पड़ रही है. इसलिए इसे सोमवती अमावस्या भी कहा जाता है. 47 साल बाद सावन में सोमवती अमावस्या का ये शुभ संयोग आया है. अमावस्या को पितरों की उपासना तिथि बताया जाता है.
Today is Hariyali Amavasya and Somvati Amavasya. After 47 years, this auspicious coincidence of Somvati Amavasya has come in Sawan. Watch the Video to know more.