छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक धार्मिक सभा को संबोधित किया. उन्होंने हनुमान जी की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तों से सीताराम का जाप करवाया. शास्त्री ने कहा कि उन्हें और भक्तों को स्वयं हनुमान जी ने बुलाया है. उन्होंने हिंदुत्व और हिन्दू राष्ट्र का भी जिक्र करते हुए कहा कि यदि धर्म पर घात होगा तो वह प्रतिघात करेंगे क्योंकि वह हिन्दू हैं और हिंदुत्व की बात करेंगे.