उत्तराखंड के पांचवें धाम हेमकुंड साहिब के कपाट कल से भक्तों के लिए खुल जाएंगे. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम के पास स्थित है. कई किलोमीटर की चढ़ाई के बाद भक्त वहां पहुंचते हैं. इसी ट्रैक से होकर लोग फूलों की घाटी भी जाते हैं. हिमालय की गोद में स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा सिख समुदाय के एक पवित्र तीर्थ स्थल है.
The doors of Hemkund Sahib, the fifth Dham of Uttarakhand, will open for devotees from tomorrow. Hemkund Sahib Gurdwara is located near Badrinath Dham in Chamoli district.