द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी पर श्री गणेश की विशेष पूजा से जीवन के सभी संकटों का नाश होता है. इस दिन गणपति की उपासना से धन, संतान और विवाह का वरदान मिलता है. पूजा विधि में लाल वस्त्र धारण कर, गणेश जी को मोदक, दूर्वा और पान चढ़ाना चाहिए. धन लाभ के लिए पीले रंग के गणेश की आराधना करें और 'वक्रतुन्गाय हू' मंत्र का जाप करें.