पुराणों(Puranas) में पुत्रदा एकादशी(Putrada Ekadashi) का बहुत महत्वपूर्ण व्रत बताया गया है. इसदिन श्रीकृष्ण(Shri Krishna) के बाल स्वरूप की उपासना करके संतान प्राप्ति का वरदान मांगा जा सकता है. यानि एकादशी( Ekadashi Vrat) की इस दिव्य तिथि पर श्रीकृष्ण की कृपा से संतान से संबंधित हर समस्या का हर अंत संभव है. आज यदि आपने संतान की कामना के लिए उपवास(Putrada Ekadashi fast) रखा है, तो किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.