पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारी में जुटे श्रद्धालुओं के लिए शानदार खबर आ रही है. पवित्र अमरनाथ गुफा में हिम शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आई है. शिवलिंग हर साल सर्दी के मौसम में हुई बर्फबारी के दौरान अपना आकार लेता है और मई-जून के माह से इसके दर्शन होते हैं. इस साल भी शिवलिंग ने अपना आकार ले लिया है. इस बार शिवलिंग करीब 8 फीट ऊंचा है. अमरनाथ यात्रा के दौरान अमरनाथ गुफा में बनने वाले इस शिवलिंग के दर्शन और पूजन के लिए देश भर से लाखों की तादाद में श्रद्धालु अमरनाथ आते हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है. यात्रा करीब 50 दिन तक चलेगी, जो कि इस साल रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को संपन्न होगी.
Great news is coming for the devotees preparing for the holy Amarnath Yatra. The first picture of Snow Shivling has surfaced in the holy Amarnath cave. Shivalinga takes its shape every year during the snowfall in the winter season and is visible from the month of May-June.